सोमवार, अक्टूबर 14, 2024
होमख़ास खबरेंUdaipur Violence: सूनसान सड़कों पर पुलिस, दुकानों पर ताला, इंटरनेट सस्पेंड; जानें...

Udaipur Violence: सूनसान सड़कों पर पुलिस, दुकानों पर ताला, इंटरनेट सस्पेंड; जानें कैसा है उदयपुर शहर का ताजा माहौल?

Date:

Related stories

Viral Video: अजमेर में मारपीट के भेंट चढ़ा ‘डांडिया नाइट’ कार्यक्रम, लात-घूसे चलता देख तमाशबीन बने रहे लोग; देखें वीडियो

Viral Video: शारदीय नवरात्रि का पहर जारी है। आज इसी क्रम में दुर्गा अष्टमी तिथि है और लोग 'मां महागौरी' की अराधना कर रहे हैं। नवरात्रि (Navratri 2024) के इस दौर में डांडिया का चलन भी तेजी से बढ़ा है और अब 'डांडिया नाइट' (Dandiya Night) का आयोजन उत्तर भारत के कई राज्यों में भी किया जा रहा है।

Rajasthan Police Constable Bharti Result: CBT परीक्षा में सफल हुए उम्मीदवारों की सूची जारी; जानें कैसे चेक करें रिजल्ट?

Rajasthan Police Constable Bharti Result: राजस्थान में वर्ष 2023 में आयोजित कांस्टेबल भर्ती कम्प्यूटर आधारित परीक्षा (CBT) परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया गया है। इसके तहत CBT परीक्षा में सफल हुए उम्मीदवारों की सूची जारी की गई है।

Devnarayan Yojana: राजस्थान सरकार की इस योजना के तहत छात्राओं को मिल रही धनराशि और स्कूटी; जानें स्कीम से जुड़े डिटेल

Devnarayan Yojana: राजस्थान सरकार राज्य के अलग-अलग हिस्सों में शिक्षा ग्रहण कर रहीं छात्राओं को देवनारायण योजना के लिए प्रोत्साहन राशि और स्कूटी उपलब्ध करा रही है।

Rajasthan में अनाथ बच्चों के लिए वरदान है Palanhar Yojana, शिक्षा, भोजन और धनराशि के साथ कई अन्य सुविधा दे रही सरकार

Rajasthan Palanhar Yojana: राजस्थान सरकार राज्य के नागरिकों को सुविधाएं देने और उनके हितों का ख्याल रखने के लिए तमाम तरह की योजनाओं का संचालन कर रही है। उनमें से एक है राजस्थान पालनहार योजना।

Udaipur Violence: अपने इतिहास, संस्कृति और आकर्षक पर्यटन स्थलों के लिए प्रसिद्ध उदयपुर शहर आज हिंसा को लेकर चर्चाओं में है। दरअसल बीते दिन यानी शुक्रवार दसवीं कक्षा के दो छात्रों के बीच हुई झड़प के बाद पूरे शहर में हिंसा फैल गई और देखते ही देखते तनाव का माहौल बढ़ गया। उदयपुर पुलिस की तत्परता से हिंसा की स्थिति पर नियंत्रण पाया जा चुका है, लेकिन उदयपुर शहर अभी खौफ के साए में ही है।

समाचार एजेंसी एएनआई की ओर से जारी की गई रिपोर्ट में उदयपुर शहर के मौजूदा हालात को देखा जा सकता है। शहर के सूनसान सड़कों पर पुलिस का पहरा है, दुकानें बंद हैं और आज रात 10 बजे तक के लिए इंटरनेट भी सस्पेंड कर दिया गया है। उदयपुर (Udaipur Violence) पुलिस का कहना है कि स्थिति नियंत्रण में है और जल्द ही शहर के हालात सामान्य हो सकेंगे।

सूनसान सड़कों पर पुलिस का पहरा

राजस्थान के उदयपुर शहर में आज सड़कों पर चहल-पहल का माहौल बेहद कम है। सामान्यत: प्रतिदिन की तुलना में कम गाड़ियां सड़कों पर दिख रही हैं। ऐसे में सूनसान पड़ी सड़कों पर पुलिस बल का पहरा ही नजर आ रहा है। दरअसल बीते दिन 10वीं कक्षा के 2 छात्रों के बीच हुई झड़प के बाद स्थिति बदली और देखते ही देखते पूरा शहर हिंसा की चपेट में आ गया था।

शासन के निर्देश पर पुलिस बल को मौके पर तैनात किया गया और आज रात 10 बजे तक के लिए इंटरनेट सेवा भी निलंबित कर दी गई है। वहीं स्कूलों को भी अगले आदेश तक बंद करने के निर्देश दिए गए हैं। उदयपुर में उपजी हिंसा से माहौल तनाव भरा नजर आ रहा है और शहर की ज्यादातर दुकानों पर ताला लटका पड़ा है।

प्रशासन का पक्ष

उदयपुर में 2 छात्रों के बीच हुई आपसी झड़प के बाद फैली हिंसा पर नियंत्रण पा लिया गया है। शासन के निर्देश पर पुलिस इस मामले में बेहद सतर्क और अलर्ट मोड पर है। प्रशासन की ओर से जिला कलेक्टर अरविंद पोसवाल और पुलिस अधीक्षक योगेश गोयल ने संयुक्त रूप से अपना पक्ष रखा है।

प्रशासन का कहना है कि घायल बच्चे का इलाज शहर के एमबी अस्पताल में विशेषज्ञों की मौजूदगी में चल रहा है। प्रशासन का कहना है कि बच्चे के जल्द रिकवर होने की है उम्मीद है और शहरवासी किसी भी तरह के अफवाहों पर ध्यान न दें।

Gaurav Dixit
Gaurav Dixithttp://www.dnpindiahindi.in
गौरव दीक्षित पत्रकारिता जगत के उभरते हुए चेहरा हैं। उन्होनें चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय से अपनी पत्रकारिता की डिग्री प्राप्त की है। गौरव राजनीति, ऑटो और टेक संबंघी विषयों पर लिखने में रुची रखते हैं। गौरव पिछले दो वर्षों के दौरान कई प्रतिष्ठीत संस्थानों में कार्य कर चुके हैं और वर्तमान में DNP के साथ कार्यरत हैं।

Latest stories