Home ख़ास खबरें London दौरे पर पहुंचे रक्षा मंत्री Rajnath Singh, PM Rishi Sunak से...

London दौरे पर पहुंचे रक्षा मंत्री Rajnath Singh, PM Rishi Sunak से मुलाकात कर कई अहम मुद्दों पर की चर्चा; जानें डिटेल

Rajnath Singh London Visit: भारत के रक्षा मंत्री Rajnath Singh ने अपने London दौरे पर PM Rishi Sunak से मुलाकात की है। इस दौरान दोनों नेताओं के बीच रक्षा, आर्थिक सहयोग व अन्य कई वैश्विक मुद्दों पर चर्चा हुई है।

0
Rajnath Singh London Visit
Rajnath Singh London Visit

Rajnath Singh London Visit: भारत के साथ विश्व के सभी विकसित या विकासशील देशों के लिए उनकी विदेश नीति बेहद खास होती है। ऐसे में सभी राष्ट्र अपने राजनेताओं के सहारे दुनिया के विभिन्न देशों का दौरा कर वैश्विक, आर्थिक व रक्षा समेत अन्य कई मुद्दों पर चर्चा करते हैं जिससे की उन देशों की विदेश नीति बेहतर बनी रहे और राष्ट्र विकास पथ पर आगे बढ़ता रहे। खबर है कि आज इसी कड़ी में भारत के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) भी लंदन के दौरे पर पहुंचे हैं। उन्होंने अपने इस दौरे पर UK के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक से मुलाकात भी की है। राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) की ओर से इस द्विपक्षीय मुलाकात की जानकारी उनके आधिकारिक हैंडल से दी गई है। उनकी तरफ से स्पष्ट किया गया कि उन्होंने और ब्रिटिश PM Rishi Sunak ने रक्षा, आर्थिक सहयोग से संबंधित कई मुद्दों पर चर्चा की है।

London दौरे पर पहुंचे Rajnath Singh

भारत के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह आज ब्रिटेन के दौरे पर हैं। इस दौरान उन्होंने लंदन पहुंचकर ब्रिटिश PM Rishi Sunak से मुलाकात की है। इस मुलाकात की जानकारी रक्षा मंत्री (Rajnath Singh) के आधिकारिक हैंडल से दी गई। उन्होंने स्पष्ट किया कि उन्हें पीएम ऋषि सुनक (Rishi Sunak) से लंदन में हुई मुलाकात के दौरान कई मुद्दों पर चर्चा करने का मौका मिला। इसमें प्रमुख रुप से रक्षा, आर्थिक सहयोग, प्रौद्योगिकी व वैश्विक नीतियों से जुड़े कई अहम मुद्दे रहे। इसके साथ ही दोनों देश के नेताओं के बीच इस बात पर भी चर्चा हुई कि कैसे भारत और ब्रिटेन शांतिपूर्ण और स्थिर वैश्विक नियम-आधारित व्यवस्था को मजबूत करने के लिए आगामी समय में मिलकर काम कर सकते हैं।

PM Rishi Sunak से की गई मुलाकात बेहद अहम

Rajnath Singh और PM Rishi Sunak के बीच हुई इस मुलाकात को बेहद अहम माना जा रहा है। दरअसल ब्रिटेन के पीएम ऋषि सुनक ने भी भारत के साथ व्यापार, रक्षा और प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में मिलकर काम करने पर सहमति व्यक्त की है। ऐसे में उम्मीद जताया जा रहा है कि दोनों देशों के बीच चल रहे मुक्त व्यापार समझौते को आगामी समय में सफल निष्कर्ष पर लाया जा सकता है जिससे दोनों देशों की अर्थव्यवस्था और बेहतर हो सकेगी।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Exit mobile version