Sunday, May 18, 2025
Homeख़ास खबरें'यह ट्रेलर है सही समय पर पूरी फिल्म…; रक्षा मंत्री Rajnath Singh...

‘यह ट्रेलर है सही समय पर पूरी फिल्म…; रक्षा मंत्री Rajnath Singh ने Bhuj Airbase से पाकिस्तान को ललकारा; पड़ोसी मुल्क को दी खुलेआम चेतावनी

Date:

Related stories

Rajnath Singh: बीते दिन भारत के रक्षा मंत्री Rajnath Singh श्रीनगर एयरबेस पहुंचे थे, जहां उन्होंने जवानों से मुलाकात की और Operation Sindoor सफल होने पर उन्हें बधाई दी थी। इसी बीच आज यानि 16 मई को राजनाथ सिंंह Bhuj Airbase पहुंचे, जहांं उन्होंने जवानों का साहस तो बढ़ाया ही, साथ ही उन्होंने पाकिस्तान को खुली चेतावनी दे दी है। सुरक्षा के लिहाज से भुज एयरबेस काफी अहम है। इसके अलावा पड़ोसी मुल्क को चेतावनी देते हुए रक्षा मंत्री ने कहा कि यह ट्रेलर है सही समय आने पर पर पूरी फिल्म दिखाएंगे। बता दें कि इससे पहले पीएम मोदी ने भी आदमपुर एयरबेस से पाक को ललकारा था।

रक्षा मंत्री Rajnath Singh ने जवानों को जमकर सराहा

जवानों को संबोधित करते हुए Rajnath Singh ने कहा कि “भारतीय वायुसेना ने ऑपरेशन सिंदूर में बहुत प्रभावशाली भूमिका निभाई और इसकी सराहना न केवल देश में बल्कि दुनिया के देशों में भी हो रही है। इस ऑपरेशन में आपने न केवल दुश्मनों पर अपना दबदबा बनाया बल्कि उन्हें सफलतापूर्वक खत्म भी किया।

आतंकवाद के खिलाफ इस ऑपरेशन का नेतृत्व हमारी भारतीय सशस्त्र सेना ने किया था। हमारी वायुसेना एक ऐसी आसमानी ताकत है जिसने अपने पराक्रम और बहादुरी से आसमान की ऊंचाइयों को छुआ है”। मैं इसके लिए एयर चीफ मार्शल एपी सिंह, उनके प्रयासों, उनकी पूरी टीम और सभी जवानों को भी धन्यवाद देना चाहूंगा”।

यह ट्रेलर है सही समय पर पूरी फिल्म दिखाएंगे – राजनाथ सिंह

पाक को कड़ी चेतावनी देते हुए Rajnath Singh ने कहा कि “ऑपरेशन सिंदूर अभी खत्म नहीं हुआ है। जो कुछ भी हुआ वह सिर्फ एक ट्रेलर था। जब सही समय आएगा, हम दुनिया को पूरी तस्वीर दिखाएंगे। पूरी दुनिया ने देखा है कि कैसे आपने पाकिस्तान की धरती पर स्थित नौ आतंकी ठिकानों को नष्ट किया। इसके बाद की गई कार्रवाई में उनके कई एयरबेस नष्ट कर दिए गए। ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारतीय वायुसेना ने न सिर्फ अपनी ताकत दिखाई बल्कि दुनिया को यह भी साबित कर दिया कि अब भारत की युद्ध नीति और तकनीक बदल गई है।

आपने पूरे देश को यह विश्वास दिलाया है कि ‘नया भारत अब सहन नहीं करता, बल्कि पलट कर जवाब देता है।’ मैं जितना चाहूँ कह सकता हूँ, लेकिन मेरे शब्द आपके कार्यों का मूल्यांकन करने में विफल रहेंगे। कृतज्ञ राष्ट्र की ओर से मैं एक बार फिर आपका आभार व्यक्त करता हूँ।”

Latest stories