Home ख़ास खबरें खिड़की तोड़ी और उड़ा दिए लाखों के जेवर व राइफल बुलेट्स! पावरस्टार...

खिड़की तोड़ी और उड़ा दिए लाखों के जेवर व राइफल बुलेट्स! पावरस्टार Pawan Singh के घर चोरों का आतंक; जानें क्या-क्या हुआ गायब

शातिर चोरों ने Pawan Singh के आरा स्थित आवास पर पहले खिड़की तोड़ दी और फिर लाखों की ज्वेलरी व नकदी लेकर उड़ गए। पवन सिंह के आवास पर हुई चोरी से जुड़े प्रकरण में प्राथमिकी दर्ज हो गई है और पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Pawan Singh
Picture Credit: सोशल मीडिया

Pawan Singh: चर्चित यूट्यूबर मनीष कश्यप से मुलाकात के बाद बिहार में तीसरी मोर्चा के गठन में जुटे पवन सिंह को बड़ा झटका लगा है। दरअसल, शातिर चोरों ने पावरस्टार के आरा स्थित घर में डकैती डाल दी है। शातिर चोरों ने पवन सिंह के घर की खिड़की तोड़कर लाखों की ज्वेलरी और नकदी उड़ा दी है। इसके अलावा राइफल के 30 बुलेट्स भी गायब होने की खबर है। जानकारी के मुताबिक Pawan Singh ने इस चोरी की शिकायत नजदीकी थाना क्षेत्र में कराई है। पवन सिंह ने भोजपुर पुलिस अधीक्षक से वार्ता कर चोरों को शीघ्र पकड़ने का निवेदन भी किया है, ताकि जल्द से जल्द इस प्रकरण का खुलासा हो सके।

पावरस्टार Pawan Singh के घर चोरों का आतंक!

शातिर बदमाशों ने पावरस्टार पवन सिंह के घर को निशाना बनाया है और चोरी जैसी जघन्य वारदात को अंजाम दिया है। इसकी जानकारी सबसे पहले पवन सिंह के बड़े भाई रानू सिंह को हुई। फिर उन्होंने नजदीकी थाना क्षेत्र में प्राथमिकी दर्ज करा कर इसकी जानकारी अपने भाई को दी। इसके बाद Pawan Singh ने भोजपुर पुलिस अधीक्षक से टेलिफोनिक वार्ता कर बदमाशों को पकड़ने और न्याय दिलाने का निवेदन किया है। दैनिक भास्कर की एक रिपोर्ट में इस बात का खुलासा हुआ है कि Pawan Singh के जिस आवास पर चोरी हुई है, वहां उनके सास-ससुर रहते थे। हालांकि, जब बदमाशों ने वारदात अंजाम दिया, तो घर कोई नहीं था। मामले की शिकायत पुलिस तक पहुंचने के बाद FSL जांच की गई है। पुलिस का कहना है कि मामले में बारीकी से जांच की जा रही है और जल्द से जल्द चोरों को गिरफ्तार किया जाएगा।

पवन सिंह के घर से चोरों ने गायब किए कई कीमती सामान

इसकी जानकारी भी पावरस्टार के बड़े भाई रानू सिंह के हवाले से सामने आई है। पुलिस को दर्ज कराई गई शिकायत के अनुसार Pawan Singh के आवास से करीब 15 लाख रुपए की ज्वेलरी (कंगन, लक्ष्मी चेन, सिकड़ी, मंगलसूत्र, अंगूठी, छागल), राइफल की 30 बुलेट्स, 15000 रुपए नकदी व कुछ अन्य सामान गायब हुए हैं। घर की खिड़की तोड़कर शातिर बदमाशों ने इस वारदात को अंजाम दिया है। पुलिस इस मामले में सघन जांच कर रही है, ताकि बदमाशों को पकड़कर उनके मंसूबों को जाना जाए और कठोर कार्रवाई कर एक नजीर पेश किया जाए।

Exit mobile version