Home ख़ास खबरें Saudi Arab में रफ्तार का कहर! 9 भारतीयों की दर्दनाक मौत, विदेश...

Saudi Arab में रफ्तार का कहर! 9 भारतीयों की दर्दनाक मौत, विदेश मंत्री S Jaishankar ने दूतावास को जारी किया निर्देश

S Jaishankar: सऊदी अरब के जेद्दा में स्थित जिज़ान शहर में रफ्तार का कहर देखने को मिला है। इसके कारण एक भीषम सड़क हादसा हुआ है जिसकी चपेट में आने से 9 भारतीयों की मौत हुई है। विदेश मंत्री एस जयशंकर इस पूरे प्रकरण का संज्ञान लेते हुए भारतीय दूतावास जेद्दा को अहम निर्देश जारी किया है।

S Jaishankar
Picture Credit: गूगल (सांकेतिक तस्वीर)

S Jaishankar: भारत के पड़ोसी सऊदी अरब के जेद्दा में जिज़ान के निकट रफ्तार का कहर नजर आया है। इसकी चपेट में आने से 9 भारतीय लोगों की मौत होने की खबर है। विदेश मंत्री एस जयशंकर ने सऊदी अरब में भारतीयों की मौत होने के बाद दु:ख जताया है। विदेश मंत्री ने भारतीय वाणिज्य दूतावास के पोस्ट का संज्ञान लेकर अपना पक्ष रखा है। विदेश मंत्री S Jaishankar ने स्पष्ट किया है कि “मैंने जेद्दा में हमारे महावाणिज्य दूत से बात की है। अधिकारी पीड़ित परिवारों के संपर्क में हैं और लगातार मदद मुहैया कराई जा रही है।”

विदेश मंत्री S Jaishankar ने लिया Jizan रोड एक्सीडेंट का संज्ञान

एस जयशंकर ने सऊदी अरब के जिज़ान में हुए सड़क हादसे से जुड़े मामले का संज्ञान लेते हुए अपना पक्ष रखा है। उन्होंने स्पष्ट किया है कि “सऊदी के जिज़ान में हुई दुर्घटना और लोगों की मृत्यु के बारे में जानकर दुख हुआ। जेद्दा में हमारे महावाणिज्य दूत से बात की है। अधिकारी संबंधित परिवारों के संपर्क में हैं। इस दुखद स्थिति में वह पूरा सहयोग दे रहे हैं।” बता दें कि सऊदी अरब के जेद्दा में स्थित जिज़ान शहर में भीषण रफ्तार की कहर में आने से 9 भारतीयों की मौत हुई है। विदेश मंत्री S Jaishankar लगातार स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं।

भारतीय दूतावास ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर

‘इंडिया इन जेद्दा’ के आधिकारिक एक्स हैंडल से पोस्ट सांझा कर हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया है। भारतीय दूतावास का कहना है कि “हम सऊदी अरब साम्राज्य के पश्चिमी क्षेत्र में जिज़ान के पास एक सड़क दुर्घटना में 9 भारतीय नागरिकों की दुखद मृत्यु पर गहरा शोक व्यक्त करते हैं। प्रभावित परिवारों के प्रति हमारी हार्दिक संवेदना। जेद्दा में भारत का महावाणिज्य दूतावास पूर्ण सहायता प्रदान कर रहा है और अधिकारियों और परिवारों के संपर्क में है। हम घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की भी कामना करते हैं। आगे की पूछताछ के लिए एक समर्पित हेल्पलाइन स्थापित की गई है।”

हेल्पलाइन नंबर– 8002440003 (टोल फ्री), 0122614093, 0126614276, 0556122301 (WhatsApp)

Exit mobile version