Home ख़ास खबरें Saif Ali Khan पर हमले के बाद महाराष्ट्र में गूंजा ‘घुसपैठियों’ का...

Saif Ali Khan पर हमले के बाद महाराष्ट्र में गूंजा ‘घुसपैठियों’ का मुद्दा! ‘बांग्लादेशी मूल’ का जिक्र कर शिवसेना ने उठाए कई सवाल

बॉलीवुड अभिनेता Saif Ali Khan पर हमले के बाद महाराष्ट्र में 'घुसपैठियों' का मुद्दा तेजी से गूंज रहा है। शिवसेना यूबीटी सांसद संजय राउत ने पूरे प्रकरण में 'बांग्लादेशी मूल' का जिक्र कर महाराष्ट्र सरकार के समक्ष कई सवाल खड़े किए हैं। संजय राउत ने मिलिंद देवड़ा के पत्र का जिक्र कर मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस से कार्रवाई की अपील की है।

Saif Ali Khan
Picture Credit: गूगल (सांकेतिक तस्वीर)

Saif Ali Khan: महाराष्ट्र में बांग्लादेशी घुसपैठियों को लेकर नए सिरे से एक चर्चा छिड़ गई है। सियासी गलियारों से लेकर बॉलीवुड जगत तक में घुसपैठियों का मुद्दा चर्चा बटोर रहा है। दरअसल, मुंबई पुलिस ने सैफ अली खान पर हमला करने से जुड़े मामले में जिस आरोपी को पकड़ा है, उसके बांग्लादेशी होने की बात सामने आ रही है। इसके बाद सुरक्षा मानकों पर कई सवाल खड़े हो रहे हैं। इसे देश की आंतरिक सुरक्षा से भी जोड़कर देखा जा रहा है। शिवसेना (यूबीटी) ने भी Saif Ali Khan पर हुए हमले के बाच इस पर चिंता व्यक्त की है। शिवसेना यूबीटी सांसद संजय राउत का कहना है कि “यह राष्ट्रीय सुरक्षा का मामला है। सिर्फ बांग्लादेशियों को ही नहीं बल्कि, अवैध रूप से भारत आने वाले सभी को निर्वासित किया जाना चाहिए।”

Saif Ali Khan पर हमले के बाद महाराष्ट्र में गूंजा ‘घुसपैठियों’ का मुद्दा!

बांग्लादेशी घुसपैठियों का मुद्दा अब महाराष्ट्र में तेजी से गूंज रहा है। अभिनेता सैफ अली खान पर हुए हमले से जुड़े मामले में मुंबई पुलिस ने जिस आरोपी को हिरासत में लिया है, वो बांग्लादेशी बताया जा रहा है। शिवसेना यूबीटी सांसद संजय राउत का कहना है कि “यह राष्ट्रीय सुरक्षा का मामला है। सिर्फ बांग्लादेशियों को ही नहीं, बल्कि अवैध रूप से भारत में रहने वाले सभी विदेशी को निर्वासित किया जाना चाहिए। अमेरिका में 17000 भारतीयों को निर्वासित किया जा रहा है। वे अवैध नहीं हैं लेकिन फिर भी हटाए जा रहे हैं। इसकी जिम्मेदारी महाराष्ट्र के गृह मंत्री यानी देवेंद्र फडणवीस की है। इसलिए सांसद मिलिंद देवड़ा को सीएम फडणवीस के पास जाना चाहिए। सवाल ये है कि बांग्लादेशी घुसपैठियों से जुड़ा मुद्दा केवल चुनाव के दौरान ही क्यों उठाया जाता है?”

गौरतलब है कि शिवसेना (शिंदे गुट) सांसद मिलिंद देवड़ा ने भी Saif Ali Khan पर हमले के बाद घुसपैठियों से जुड़ा मुद्दा उठाया था। मिलिंद देवड़ा ने मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस को पत्र लिखकर कहा है कि “जहां भी कोई बांग्लादेशी अवैध रूप से रह रहा है, उसे जल्द से जल्द निर्वासित किया जाए। सैफ अली खान के घर पर जो घटना हुई है, वह बेहद दुखद है। मुंबई को और अधिक सुरक्षित बनाने के लिए इस ऑडिट की आवश्यकता है।”

सैफ अली खान पर हमला करने वाले आरोपी की नागरिकता पर उठे सवाल

ध्यान देने योग्य बात है कि बॉलीवुड अभिनेता पर हमला करने वाले आरोपी मोहम्मद शरीफुल इस्लाम शहजाद के तार बांग्लादेश से जुड़ रहे हैं। कथित तौर पर फर्जी नाम लेकर मुंबई के ठाणे में रहने वाले शरीफुल इस्लाम एक बार में हाउसकीपर के तौर पर काम करता था। मुंबई पुलिस ने Saif Aki Khan पर हमला करने वाले आरोपी को हिरासत में भेज दिया है। दावा किया जा रहा है कि आरोपी बांग्लादेश मूल का नागरिक है। यही वजह है कि बांग्लादेशी मूल का मुद्दा तेजी से सुर्खियां बटोर रहा है।

Exit mobile version