Saif Ali Khan: सैफ अली खान पर हुए हमले ने सुरक्षा और सीमा पार अपराधों को लेकर चिंता बढ़ा दी है। गौरतलब है कि इस मामले में अभी तक कई एंगल सामने आ चुके है, लेकिन पुलिस द्वारा एक बांग्लादेशी व्यक्ति पकड़े जानें के बाद अब कई तरह के सवाल खड़े हो गए है। इसके अलावा सीमा सुरक्षा भी एक चिंता का विषय बन गया है क्योंकि लगातार अवैध बांग्लादेशी घुसपैठिए मिलने की खबर सामने आ रही है। जो एक गंभीर विषय बन गया है। मुंबई पुलिस ने तेज़ी से कार्रवाई करते हुए आरोपी मोहम्मद शरीफुल इस्लाम शहजाद को गिरफ्तार कर लिया, जिसने बांद्रा स्थित अभिनेता के घर में घुसकर लूटपाट की कोशिश की। शहजाद, जो एक फर्जी नाम का इस्तेमाल कर रहा था, को एक विस्तृत तलाशी अभियान के बाद पकड़ा गया।
सैफ अली खान अटैक मामले में मुंबई पुलिस ने हमलावर को किया गिरफ्तार
16 जनवरी की रात करीब 2 बजे, आरोपी ने सैफ अली खान के बांद्रा स्थित घर में पीछे की सीढ़ियों और एयर-कंडीशनिंग डक्ट्स के माध्यम से प्रवेश किया। उसका इरादा चोरी का था, लेकिन घटना ने अभिनेता और उनके परिवार के लिए खतरा पैदा कर दिया। बाद में आरोपी ने दावा किया कि उसे पता नहीं था कि वह एक मशहूर हस्ती के घर में घुस रहा है। मुंबई पुलिस ने आरोपी को पकड़ने के लिए 30 टीमों का गठन किया। सीसीटीवी फुटेज में आरोपी को घटना के बाद इमारत से बाहर निकलते हुए देखा गया। पुलिस ने शहर भर के सीसीटीवी फुटेज का विश्लेषण किया। एक बड़ा सुराग तब मिला जब अंधेरी के डीएन नगर में एक कैमरे ने आरोपी को बाइक से उतरते हुए कैद कर लिया। बाइक के रजिस्ट्रेशन से पुलिस आरोपी तक पहुंचने में कामयाब रही।
Saif Ali Khan हमले के पीछे बांग्लादेशी कनेक्शन ने भारत की बढ़ाई चिंता
गौरतलब है कि सैफ अली खान मामले में पुलिस ने एक ऐसा खुलासा किया, जिसने सबको चौंका के रख दिया है। मुंबई पुलिस ने बताया कि हमलावर को गिरफ्तार कर लिया गया है, और आरोपी बांग्लादेश का है। क्योंकि उसे पास किसी प्रकार के दस्तावेज नहीं है। अब सबसे बड़ा सवाल यह है कि आखिर व्यक्ति बांग्लादेश के बिना दस्तावेज के भारत कैसे आया, और अभी तक ऐसे कितने अवैध बांग्लादेशी घुसपैठिए बांग्लादेश में घुस चुके है, जो अब भारत के लिए चिंता का विषय बनता जा रहा है। सवाल यह भी है कि हाई सिक्योरिटी के वाबजूद अगर Saif Ali Khan पर हमला हो सकता है तो आम लोगों का क्या होगा?
सीमा पार सुरक्षा पर भी उठ रहे सवाल
बांग्लादेश से सीमा पार करके लगातार आ रहे घुसपैठियों के आने का सिलसिला जारी है। सबसे बड़ी बात यह है कि आखिर सीमा पार से दूसरे देश के लोग कैसे आ जा रहे है। हालांकि भारत सरकार लगातार लगातार अवैध घुसपैठियों की पहचान की जा रही है। हालांकि इस घटना के बाद सीमा सुरक्षा भी एक गंभीर सवाल बना हुआ है।