Sam Pitroda: वरिष्ठ कांग्रेस नेता और राहुल गांधी के करीबी सैम पित्रोदा ने एक ऐसा बयान दिया, जिसने भारतीय राजनीति में फिर भूचाल मचा दिया है। हालांकि यह नया नहीं है, सैम पित्रोदा हमेशा से अपने बयानों के लिए जाने जाते है, लेकिन उन्होंने इस बार ऐसा बयान दे दिया जो कहीं ना कहीं कांग्रेस को मुश्किल में डाल सकती है। माना जा रहा है कि बीजेपी इसका फायदा लेने की भरपूर कोशिश करेगी। इसके अलावा पित्रोदा ने युवाओं को राहुल गांधी का समर्थन करने की अपील की। अब सबसे बड़ा सवाल यह है कि क्या राहुल गांधी उनके विचारों का समर्थन करेंगे या नहीं, चलिए आपको बताते है इससे जुड़ी सभी अहम जानकारी।
मुझे पाकिस्तान में घर जैसा महसूस हुआ – Sam Pitroda
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सैम पित्रोदा एक बार सुर्खियों में बने हुए है, दरअसल उन्होंने पाकिस्तान को लेकर एक ऐसा बयान दिया है, जिसने भारत की राजनीति गरमा गई है। इंडियन ओवरसीज कांग्रेस के प्रमुख सैम पित्रोदा एक वीडियो में कहते हुए नजर आ रहे है कि “मेरे अनुसार, हमारी विदेश नीति को सबसे पहले अपने पड़ोस पर केंद्रित होना चाहिए।
क्या हम सचमुच अपने पड़ोसियों के साथ संबंधों में काफ़ी सुधार ला सकते हैं? मैं पाकिस्तान गया हूँ, और आपको बता दूँ, मुझे वहाँ घर जैसा महसूस हुआ। मैं बांग्लादेश गया हूँ, मैं नेपाल गया हूँ, और मुझे वहाँ घर जैसा महसूस हुआ। मुझे ऐसा नहीं लगता कि मैं किसी विदेशी देश में हूँ”।
सैम पित्रोदा के बयान पर बीजेपी का तंज
बीजेपी नेता प्रदीप भंडारी ने सैम पित्रोदा के बयान पर कस तंज कसते हुए कहा कि “राहुल गांधी के चहेते और कांग्रेस के विदेश प्रमुख सैम पित्रोदा का कहना है कि उन्हें पाकिस्तान में ‘घर जैसा’ महसूस हुआ।
कोई आश्चर्य नहीं कि यूपीए ने 26/11 के बाद भी पाकिस्तान के खिलाफ कोई सख्त कार्रवाई नहीं की। पाकिस्तान का चहेता, कांग्रेस का चुना हुआ”! वहीं अब देखना दिलचस्प होगा कि क्या राहुल गांधी पित्रोदा के बयान का समर्थन करते है या नहीं।