Sharda University Suicide Case: ग्रेटर नोएडा में स्थित शारदा यूनिवर्सिटी में एक 21 वर्षीय सेकेंड ईयर की BDS छात्रा ने अपने हॉस्टल में फांसी लगाकर जान दे दी थी। दरअसल आत्महत्या से पहले ज्योति शर्मा ने एक सुसाइड नोट लिखा था, जिसमे उसने अपने दो टीचर्स पर गंभीर आरोप लगाया था, जिसके बाद नोएडा पुलिस ने दोनों लोगों को गिरफ्तार कर लिया था। वहीं अब Sharda University Suicide Case में एक नया एंगल सामने आया है। दरअसल पुलिस को ज्योति के हॉस्टल से एक डायरी मिली है। ज्योति के दोस्तों की मानें तो इसमें उसने अपने टॉर्चर की पूरी दास्तां बयां की है। जिसके बाद मामले में और अहम जानकारी सामने आने की उम्मीद है।
Sharda University Suicide Case में आया नया एंगल
बता दें कि Sharda University Suicide Case में पुलिस लगातार एक्शन मोड में नजर आ रही है, पुलिस ने ज्योति के सुसाइड नोट के आधार पर दो टीर्चस को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं अब पुलिस को मृतका के हॉस्टल से एक डायरी बरामद हुई है। TV9 Bharatvarsh की एक रिपोर्ट के मुताबिक ज्योति के दोस्तों की मानें तो इसमें उसने अपने टॉर्चर की पूरी दास्तां बयां की है। ज्योति के दोस्तों ने बताया- प्रोफेसर ज्योति को अक्सर ताने मारते थे। वो तरह-तरह से उसे प्रताड़ित करते थे। इतना टॉर्चर कोई कैसे ही सह सकता था? फिलहाल पुलिस ने इस डायरी को जांच के लिए भेज दिया है।
शारदा यूनिवर्सिटी सुसाइड केस मामले में मृतका के पिता ने लगाए गंभीर आरोप
गौरतलब है कि Sharda University Suicide Case मामले में अब मृतका के पिता ने पुलिस को बताया कि “कुछ शिक्षकों के व्यवहार के कारण मेरी बेटी भारी मानसिक दबाव में थी। कुछ दिन पहले विश्वविद्यालय के अधिकारियों से मेरी मुलाक़ात के बावजूद, कोई कार्रवाई नहीं हुई। उन्होंने मौखिक आश्वासन तो दिया, लेकिन उसे परेशान करना जारी रखा। उसने हमें बताया कि उसका काम मंज़ूर नहीं होगा और उसे परीक्षा देने से रोक दिया जाएगा। शारदा यूनिवर्सिटी के छात्रों ने कैंपस में जमकर हंगामा किया। साथ ही उन्होंने आरोप लगाया की मृतका के शव को एक चद्दर में लपेटकर गार्ड हॉस्पिटल ले गए। वहीं पुलिस इस मामले में गंभीर जांच कर रही है।
छात्रा की आत्महत्या के मामले में विश्वविद्यालय प्रशासन ने दी प्रतिक्रिया
मीडिया से बात करते हुए Sharda University के एक अधिकारियों ने बताया कि “विश्वविद्यालय एक आधिकारिक बयान जारी करेगा। वह हमारे परिवार का हिस्सा थीं और हम यह सुनिश्चित करेंगे कि उनके साथ न्याय हो और जो भी ज़िम्मेदार होगा उसे बख्शा नहीं जाएगा।
जाँच होने दीजिए और उसके अनुसार रिपोर्ट आएगी। हम पुलिस के साथ सहयोग कर रहे हैं, हमने उन्हें सभी बयान वगैरह दे दिए हैं। आगे की कार्रवाई की जाएगी।”