Wednesday, May 21, 2025
Homeख़ास खबरें'कहानी कभी छोटी नहीं…' Banu Mushtaq को मिला International Booker Prize तो...

‘कहानी कभी छोटी नहीं…’ Banu Mushtaq को मिला International Booker Prize तो Shashi Tharoor ने खुलेआम की भारतीय लेखन की तारीफ, जानिए क्या कहा

Date:

Related stories

Shashi Tharoor: शशि थरूर अपनी बात रखने में कभी पीछे नहीं रहते हैं। कांग्रेस के दिग्गज नेता ने इस सबके बीच कन्नड़ लेखिका Banu Mushtaq की तारीफ करते हुए नजर आए। इसके साथ ही उन्होंने भारतीय लेखन की भी तारीफ की है और इसे एक जीत बताया है। दरअसल लेखिका बानू मुश्ताक को इंटरनेशनल बुकर प्राइज दिया गया है जिसे लेकर Congress नेता ने उन्हें बधाई दी है। इसके साथ ही कैप्शन में द हिंदू की छपी खबर के लिंक को भी शेयर करते हुए दिखाई दिए। आइए जानते हैं आखिर Shashi Tharoor ने क्या कहा जो फिलहाल चर्चा में है और क्या है यह उपलब्धि।

Shashi Tharoor ने Banu Mushtaq की उपलब्धि को बताया भारतीय लेखन की जीत

शशि थरूर ने x पर पोस्ट में लिखा, “कन्नड़ लेखिका बानू मुश्ताक को उनके लघु कहानी संग्रह हार्ट लैंप के लिए अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार जीतने पर बधाई।” इसके बाद Shashi Tharoor ने खबर के लिंक को को भी शेयर किया है और कहा भारतीय लेखन की एक और जीत, विविधता का उत्सव और लेखक की इस धारणा का उत्सव कि कहानी कोई छोटा नहीं होती। कांग्रेस नेता शशि थरूर ने भारत की लेखन और कन्नड़ लेखिका की तारीफ की है वह वाकई सुखद है। उसके साथ इसे भारतीय लेखन की जीत बताते हुए नजर आए।

बानू मुश्ताक की जीत पर Shashi Tharoor ही नहीं लोगों ने भी मनाया जश्न

वहीं इस पोस्ट के साथ एक यूजर ने कमेंट में Banu Mushtaq की एक लाइन को शेयर करते हुए दिखे जहां कहा जाता है ऐसी दुनिया में जो अक्सर हमें विभाजित करने की कोशिश करती है साहित्य उनके लिए कोई पवित्र जगह में से एक है जहां हम एक-दूसरे के मन में रह सकते हैं..भले ही कुछ पन्नों के लिए ही क्यों ना हो। ” वहीं एक यूजर ने कहा हर कहानी मायने रखती है बानू मुश्ताक की जीत भारतीय साहित्य के लिए एक नई रोशनी है।

Banu Mushtaq की शॉर्ट स्टोरी कलेक्शन हार्ट लैंप को इंटरनेशनल बुकर प्राइज दिया गया है जिसे लेकर शशि थरूर ने पोस्ट किया।

Anjali Wala
Anjali Walahttp://www.dnpindiahindi.in
अंजलि वाला पिछले कुछ सालों से पत्रकारिता में हैं। साल 2019 में उन्होंने मीडिया जगत में कदम रखा। फिलहाल, अंजलि DNP India वेब साइट में बतौर Sub Editor काम कर रही हैं। उन्होंने बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी से हिंदी पत्रकारिता में मास्टर्स किया है।

Latest stories