Shashi Tharoor: कांग्रेस के मशहूर नेता शशि थरूर सोशल मीडिया पर अक्सर चर्चा में रहते हैं और वह अपनी बात x प्लेटफार्म के जरिए लोगों तक पहुंचाते हैं। वहीं इस सब के बीच उन्होंने करण जौहर और मलाइका अरोड़ा को एक स्पेशल मैसेज भेजा है। कहीं ना कहीं उन्होंने यह बात लोगों को बता दी है कि दोनों स्टार से मुलाकात को कांग्रेस नेता को काफी समय हो चुका है और वह उन्हें भूल गए हैं। मामला ही कुछ ऐसा है क्योंकि पिच टू गेट रिच एक शख्स को देखने के बाद मलाइका अरोड़ा और करण जौहर को शशि कपूर याद आ गए। आइए जानते हैं पूरी खबर क्या है।
शशि थरूर का क्यों हुआ जिक्र पिच टू गेट रिच में
दरअसल पिच टू गेट रिच रियलिटी शो में एक शख्स अपने बिजनेस के लिए इन्वेस्टमेंट की मांग करने के लिए पहुंचता है जिसे देखने के बाद करण जौहर कहते हैं कि आपको किसी ने बताया कि आपका चेहरा और बात करने का तरीका शशि थरूर से मिलता जुलता है। ऐसे में मलाइका अरोड़ा भी हामी भरती हुई नजर आती है। यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ तो शशि थरूर ने इस पर प्रतिक्रिया दी और उन्होंने जो कहा वह देखकर निश्चित तौर पर यूजर्स की हैरानी बढ़ गई है।
मलाइका अरोड़ा और करण जौहर से क्या बोले शशि थरूर
शशि थरूर ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, “करण जौहर और मलाइका अरोड़ा से कहना चाहूंगा कि उन्हें मुझसे मिले हुए बहुत समय हो गया है!!” अब ऐसे मैसेज से क्या कहना चाहते हैं यह तो वही जाने लेकिन लोगों का कहना है कि शायद शशि थरूर को यह बात पसंद नहीं आई कि कांग्रेस नेता की तुलना किसी और से हो रही है। जहां कुछ लोगों का यह कहना है कि मलाइका अरोड़ा और करण जौहर सही है तो वहीं कुछ लोग उन्हें ट्रोल करते हुए नजर आ रहे हैं और उनका कहना है कि मलाइका और करण को आई टेस्ट की जरूरत है। एक यूजर ने कहा कहां राजा भोज तो कहां गंगू तेली। यूजर्स अपनी प्रतिक्रिया देने में पीछे नहीं है क्योंकि शशि थरूर के पोस्ट ने हलचल मचा दी है।
आर्यन खान की द बैड्स ऑफ बॉलीवुड की तारीफ कर चर्चा में रहे कांग्रेस नेता
गौरतलब है कि बीते दिन कांग्रेस नेता शशि थरूर काफी चर्चा में रहे थे क्योंकि उन्होंने खुद आर्यन खान की द बैड्स ऑफ बॉलीवुड की तारीफ करते हुए नजर आए थे। उन्होंने कहा था कि शाहरुख खान पिता के तौर पर निश्चित तौर पर गर्वित होंगे। उन्होंने सीरीज को देख ली है तो लोगों ने उन पर पीआर का आरोप लगाया। ऐसे में शशि थरूर में मुंह तोड़ जवाब दिया था।






