Monday, May 19, 2025
Homeदेश & राज्यउत्तर प्रदेशSonu Sood: कांवड़ यात्रा 'नेमप्लेट' वाले फैसले पर तंज कस फंसे सोनू...

Sonu Sood: कांवड़ यात्रा ‘नेमप्लेट’ वाले फैसले पर तंज कस फंसे सोनू सूद, ट्रोलिंग के बाद जारी की सफाई; जानें क्या कहा?

Date:

Related stories

Sonu Sood: सावन का पवित्र महीना 22 जुलाई से प्रारंभ होगा, हालाकि इसको लेकर चर्चाओं का दौर बीते कुछ दिन पहले से ही शुरू हो गया है। आधुनिक युग के सबसे व्यस्त प्लेटफॉर्म सोशल मीडिया पर सावन में निकलने वाले कांवड़ यात्रा को लेकर भी खूब चर्चाएं हैं। इसमें सबसे प्रमुख है यूपी सरकार द्वारा कांवड़ यात्रा मार्ग पर स्थित सभी दुकानों के सामने नेमप्लेट लगाने का आदेश जारी करना।

अभिनेता सोनू सूद (Sonu Sood) ने भी यूपी सरकार के इस फैसले पर प्रतीकात्मक प्रतिक्रिया दी थी जिसके बाद वे बुरी तरह से ट्रोल होते नजर आए। सोशल मीडिया पर अपने पोस्ट के कारण ट्रोल होने के बाद उन्होंने अब सफाई जारी की है और कहा है कि मैंने खाने में थूकने वालों को कभी सही नहीं बताया लेकिन इंसानियत को इंसानियत रहने देने की अपील की।

Sonu Sood की सफाई

अभिनेता सोनू सूद ने बीते दिन यूपी सरकार द्वारा कांवड़ यात्रा मार्ग पर स्थित सभी दुकानदारों से नेमप्लेट लगाने वाले निर्णय का इशारों-इशारों में ही विरोध किया था। सोनू सूद के एक्स हैंडल से ‘थूक लगाई रोटी’ के संबंध में किए गए पोस्ट के बाद उनकी खूब ट्रोलिंग हुई जिसके बाद उनकी सफाई सामने आई है।

सोनू सूद ने कहा है कि “मैंने खाने में थूकने वालों को कभी सही नहीं बताया। वो उनका चरित्र है जो कभी नहीं बदलेगा। इसके लिए उन्हें कड़ी सजा भी दें, लेकिन इंसानियत को इंसानियत ही रहने दें दोस्त। जितना समय हम एक दूसरे को समझाने में लगे हैं उतना समय जरूरतमंद लोगों पे लगा दें। वैसे आप सब के लिए बता दूँ, यूपी सरकार के काम का मैं सबसे बड़ा प्रशंसक हूँ। यूपी , बिहार का हर घर मेरा परिवार है। याद रहे राज्य, शहर , धर्म कोई भी हो, कोई जरूरत रहे तो बता देना। नंबर वहीं है”

सोशल मीडिया पोस्ट से खड़ा हुआ था बखेड़ा

सोनू सूद ने बीते दिन ही इशारों-इशारों में यूपी सरकार के निर्णय पर सवाल उठाए थे। सोशल मीडिया पर कांवड़ यात्रा वाले मार्ग पर पड़ने वाले दुकानों के सामने नेमप्लेट लगाने के निर्देश को लेकर मचे घमासान के बीच उन्होंने कहा था कि “हर दुकान पर केवल एक ही नेमप्लेट होनी चाहिए और वो है मानवता।”

सोनू सूद के इस पोस्ट को कोट करते हुए सुधीर मिश्रा नामक एक्स हैंडल यूजर ने एक वीडियो साझा किया जिसमें एक युवक रोटी बनाते वक्त रोटी पर थूकता नजर आ रहा है। सुधीर मिश्रा ने लिखा कि “थूक लगाई रोटी सोनू सूद को पार्सल की जाये, ताकि भाईचारा बना रहे।” सोनू सूद ने इस वीडियो को कोट करते हुए लिखा कि “हमारे श्री राम जी ने शबरी के झूठे बेर खाए थे तो मैं क्यों नहीं खा सकता। हिंसा को अहिंसा से पराजित किया जा सकता है मेरे भाई, बस मानवता बरकरार रहनी चाहिए।” सोनू सूद के इस पोस्ट को लेकर खूब घमासान देखने को मिला है।

Gaurav Dixit
Gaurav Dixithttp://www.dnpindiahindi.in
गौरव दीक्षित पत्रकारिता जगत के उभरते हुए चेहरा हैं। उन्होनें चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय से अपनी पत्रकारिता की डिग्री प्राप्त की है। गौरव राजनीति, ऑटो और टेक संबंघी विषयों पर लिखने में रुची रखते हैं। गौरव पिछले दो वर्षों के दौरान कई प्रतिष्ठीत संस्थानों में कार्य कर चुके हैं और वर्तमान में DNP के साथ कार्यरत हैं।

Latest stories