गुरूवार, अक्टूबर 16, 2025
होमदेश & राज्यउत्तर प्रदेश'कल ही क्यों हुआ एनकाउंटर?' अमित शाह से गहमा-गहमी के बीच सदन...

‘कल ही क्यों हुआ एनकाउंटर?’ अमित शाह से गहमा-गहमी के बीच सदन में Akhilesh Yadav का तल्ख रुख, ऑपरेशन महादेव पर उठाए गंभीर सवाल

Date:

Related stories

Akhilesh Yadav: लोकसभा में ऑपरेशन सिंदूर को लेकर जारी चर्चा कब ऑपरेशन महादेव तक पहुंच गई, इसका अंदाजा भी नहीं लग सका। दरअसल, भारतीय सेना ने बीते कल ऑपरेशन महादेव के तहत पहलगाम आतंकी हमले में शामिल आतंकवादियों को मार गिराया था। इस ऑपरेशन को लेकर सपा मुखिया अखिलेश यादव ने सवाल उठाए हैं। गृह मंत्री अमित शाह से हुई गहमा-गहमी के बाद Akhilesh Yadav ने लोकसभा में अपना पक्ष रखा। इस दौरान उन्होंने एनकाउंटर के समय पर सवाल उठाते हुए बड़ी बात कह दी है। कन्नौज सांसद ने साफ तौर पर पूछा कि “मुठभेड़ (पहलगाम आतंकवादी) कल ही क्यों हुई?” इसको लेकर अब कई तरह की प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं और सपा मुखिया का तल्ख रुख सुर्खियां बटोर रहा है।

सदन में गहमा-गहमी के बीच Akhilesh Yadav ने ऑपरेशन महादेव की टाइमिंग पर उठाए सवाल

एक और सदन के मानसून सत्र की कार्यवाही जारी है। दूसरी ओर भारतीय सेना एनकाउंटर के दौरान पहलगाम आतंकी हमले में शामिल हैवानों को मार गिराया है। इस कार्रवाई को ऑपरेशन महादेव नाम दिया गया जिसकी टाइमिंग पर अखिलेश यादव ने गंभीर सवाल उठाए हैं।

सपा मुखिया Akhilesh Yadav ने सवालिया अंदाज में लोकसभा में पूछा कि “एनकाउंटर कल ही क्यों हुआ?” बता दें कि जब लोकसभा में राजनाथ सिंह ऑपरेशन सिंदूर से जुड़े सवालों का जवाब दे रहे थे, तभी भारतीय सेना ने एक मुठभेड़ के दौरान पहलगाम हमले में शामिल आतंकियों को मार गिराया। इस एनकाउंटर की टाइमिंग को लेकर अब अखिलेश यादव ने गंभीर सवाल उठाए हैं।

लोकसभा में गरजे सपा मुखिया अखिलेश यादव

सपा मुखिया ने कई सवालों का जिक्र कर लोकसभा में केन्द्र सरकार को घेरने की कोशिश की है। Akhilesh Yadav ने साफ तौर पर पूछा कि “आखिर ऐसी क्या वजह थी कि युद्धविराम की घोषणा करनी पड़ी? हमें तो उम्मीद थी कि सरकार खुद ही इसकी घोषणा कर देगी। लेकिन चूंकि उनकी गहरी दोस्ती है, इसलिए सरकार ने अपने दोस्त से ही युद्धविराम की घोषणा करने को कहा।”

केन्द्र को आड़े हाथों लेते हुए अखिलेश यादव ने पूछा कि “सबसे बड़ा सवाल यह है कि सुरक्षा चूक की जिम्मेदारी कौन लेगा? जो सरकार दावा करती है कि जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 को निरस्त करने के बाद कोई आतंकवादी घटना नहीं होगी।”

इससे इतर भी सांसद Akhilesh Yadav ने कई मोर्चों पर केन्द्र सरकार को घेरने की कोशिश की है और कई सवाल उठाए हैं।

Gaurav Dixit
Gaurav Dixithttp://www.dnpindiahindi.in
गौरव दीक्षित पत्रकारिता जगत के उभरते हुए चेहरा हैं। उन्होनें चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय से अपनी पत्रकारिता की डिग्री प्राप्त की है। गौरव राजनीति, ऑटो और टेक संबंघी विषयों पर लिखने में रुची रखते हैं। गौरव पिछले दो वर्षों के दौरान कई प्रतिष्ठीत संस्थानों में कार्य कर चुके हैं और वर्तमान में DNP के साथ कार्यरत हैं।

Latest stories