Suvendu Adhikari: बीजेपी ने दिल्ली विधानसभा चुनाव में शानदार जीत हासिल करके सबको चौंका दिया है। गौरतलब है कि पूरे 27 साल बाद दिल्ली की सत्ता में बीजेपी की वापसी हो रही है। बीजेपी ने 70 में से 48 सीट पर जीत दर्ज करके इतिहास रच दिया है। इसी बीच पश्चिम बंगाल के बीजेपी अध्यक्ष Suvendu Adhikari के एक बयान से सियासत पूरी तरह से गरमा गई है। दरअसल पश्चिम बंगाल में 2026 में विधानसभा चुनाव को देखते हुए बीते दिन यानि शनिवार को मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा था कि “दिल्ली की जीत हमारी है, 2026 में बंगाल की बारी है।” लेकिन सबसे बड़ा सवाल यह है कि बीजेपी 2026 में ममता बनर्जी का अभेद किला भेद पाएगी।
दिल्ली की जीत के बाद Suvendu Adhikari का बड़ा दावा
दिल्ली की ऐतिहासिक जीत के बाद अब पश्चिम बंगाल के बीजेपी नेता सुवेंदु अधिकारी ने 2026 में होने वाले बंगाल विधानसभा चुनाव को लेकर बड़ा दावा करते हुए कहा कि “दिल्ली की जीत हमारी है। 2026 में बंगाल की बारी है।” दरअसल बीते दिन मीडिया से बात करते हुए Suvendu Adhikari ने कहा कि बंगाल में बदलाव का समय आ चुका है। उन्होंने दावा किया कि दिल्ली की तरह बंगाल में भी भाजपा की लहर चलेगी और राष्ट्रवादी सरकार बनेगी। इसके अलावा उन्होंने यह भी कहा कि दिल्ली में 90 प्रतिशत से अधिक बंगाली मतदाताओं ने बीजेपी को वोट दिया।
क्या ममता बनर्जी का अभेद किला भेद पाएगी बीजेपी?
बताते चले कि बंगाल में मई 2021 में विधानसभा के चुनाव संपन्न हुए थे, जिसमे ममता बनर्जी की पार्टी टीएमसी को 213 सीट और बीजेपी को केवल 77 सीट ही प्राप्त हुई थी। वहीं साल 2024 में हुए लोकसभा चुनाव की 42 सीटों पर टीएमसी को 29 सीटें और बीजेपी को महज 12 सीटें ही मिली थी। अगर दोनों चुनाव में देखें तो ममता बनर्जी का बंगाल में जलवा लगातार बरकरार है। इसी को देखते हुए सबसे बड़ा सवाल यह है कि क्या आगामी बंगाल विधानसभा चुनाव में बीजेपी ममता बनर्जी का अभेद किला भेद पाएगी बीजेपी, हालांकि जिस हिसाब से बीजेपी का विजय रथ लगातार जारी है, वहीं विपक्ष को इसे रोकने कोई टेढ़ी खीर से कम नहीं होगा। वहीं इससे पहले बिहार में चुनाव होने है, जिससे पश्चिम बंगाल की कुछ तस्वीरें साफ हो सकती है।