Monday, May 19, 2025
Homeऑटोभारत में दस्तक देने को तैयार Tesla! PM Modi से मुलाकात के...

भारत में दस्तक देने को तैयार Tesla! PM Modi से मुलाकात के बाद बदला Elon Musk का रुझान, देश में नौकरियों की होगी भरमार

Date:

Related stories

Tesla: कुर्सी की पेटी बांध लीजिए, क्योंकि दुनिया के सबसे बड़े कारोबारी Elon Musk की एंट्री भारत में होने वाली है। इसको लेकर कोई पुख्ता सबूत तो नहीं सामने आया है, पर एक इशारा ही सारी स्थितियों को बयां कर रहा है। दरअसल, एलन मस्क की Tesla कंपनी ने आधिकारिक तौर पर भारत में भर्ती से जुड़ा विज्ञापन जारी किया है। इसके तहत वाहन सेवा, बिक्री और ग्राहक सहायता से लेकर परिचालक जैसे पदों पर नौकरियों के अवसर पोस्ट किए गए हैं। PM Modi के अमेरिका दौरे और उसी दौरान एलन मस्क से हुई मुलाकात के बाद टेस्ला सीईओ का रुझान बदला नजर आया है। दावा किया जा रहा है कि टेस्ला ने यदि भारतीय ऑटो मार्केट में धमक दे दी, तो अवसरों के कई द्वार खुलेंगे और नौकरियों की भरमार होगी।

क्या भारत में जल्द दस्तक दे सकती है Tesla?

ईवी बनाने वाली कंपनी टेस्ला की एक धमक अंदाज ने पूरे भारत में तहलका मचा दिया है। टेस्ला की ओर से जॉब ओपनिंग से जुड़ी एक पोस्ट सांझा की गई है। इसके लिए लोकेशन मुंबई उपनगर बताया गया है। Tesla में सर्विस एडवाइजर, सर्विस टेक्निशियन, सेल्स एडवाइजर, स्टोर मैनेजर, टेस्ला एडवाइजर और सर्विस मैनेजर समेत कुछ अन्य पदों पर भर्ती निकली है। भर्ती से जुड़े विज्ञापन को हम यहां चस्पा कर रहे हैं, ताकि आपको समझने में आसानी रहे। Tesla सीईओ Elon Musk के इस एक कदम और बदले रुझान ने सभी को हैरत में डाल दिया है।

टेस्ला की ओर से नौकरी से जुड़ा विज्ञापन जारी होने के बाद आसार जताए जा रहे हैं कि कंपनी जल्द ही भारत में अपनी यूनिट शुरू कर सकती है। इसके अलावा भारत सरकार ने अब 40000 डॉलर से ज्यादा कीमत वाली गाड़ियों पर बेसिक कस्टम ड्यूटी 110% से घटाकर 70% कर दी है। भारत साथ ही अपनी अर्थव्यवस्था को कार्बन मुक्त बनाने और 2070 तक नेट जीरो उत्सर्जन का लक्ष्य हासिल करना चाहता है। यही वजह है कि देश में Tesla की एंट्री को लेकर पूरी संभावना जताई जा रही है।

PM Modi से मुलाकात के बाद बदला Elon Musk का रुझान!

पीएम मोदी से हुई मुलाकात के ठीक बाद Tesla सीईओ का बदला रुझान कई संभावनाओं की ओर इशारा कर रहा है। दावा किया जा रहा है कि टेस्ला की यूनिट भारत में जल्द शुरू की जा सकती है। हालांकि, अभी सबकी निगाहें Elon Musk के अगले कदम पर टिकी हैं। ये देखना दिलचस्प होगा कि एलन मस्क निकट भविष्य में इस संदर्भ में क्या स्टैंड लेते हैं। गौरतलब है कि अमेरिका दौरे पर गए पीएम मोदी ने डोनाल्ड ट्रंप के अलावा टेस्ला प्रमुख से भी मुलाकात की थी। कयास लगाए गए कि PM Modi भारत में टेस्ला की एंट्री को लेकर बेहद गंभीर हैं और इसी संदर्भ में Elon Musk से मुलाकात हुई है। ऐसे में अब Tesla के इस कदम को पीएम मोदी के प्रयास का परिणाम बताया जा रहा है।

Gaurav Dixit
Gaurav Dixithttp://www.dnpindiahindi.in
गौरव दीक्षित पत्रकारिता जगत के उभरते हुए चेहरा हैं। उन्होनें चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय से अपनी पत्रकारिता की डिग्री प्राप्त की है। गौरव राजनीति, ऑटो और टेक संबंघी विषयों पर लिखने में रुची रखते हैं। गौरव पिछले दो वर्षों के दौरान कई प्रतिष्ठीत संस्थानों में कार्य कर चुके हैं और वर्तमान में DNP के साथ कार्यरत हैं।

Latest stories