Home ख़ास खबरें The Vaccine War: पीएम ने रैली के दौरान कर दी इस मूवी...

The Vaccine War: पीएम ने रैली के दौरान कर दी इस मूवी की तारीफ, जानें लोगों से क्या अपील किए 

The Vaccine War: विवेक अग्निहोत्री की फिल्म 'द वैक्सीन वॉर' बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह पिट रही है। ऐसे अब प्रधानमंत्री मोदी ने इसका का जिक्र करते हुए ‘द वैक्सीन वॉर’ मूवी की तारीफ की।

The Vaccine War: राजस्थान के जोधपुर रैली में जनता को संबोधित करते हुए  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कई बड़ी बातें कही। सबसे पहले उन्होंने केंद्र द्वारा दी जारी योजनाओं के बारे में लोगों को अवगत कराया इसके बाद पीएम ने जनसभा के दौरान डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री की फिल्म पर बड़ी बात कही। बता दें कि डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री की फिल्म ‘द वैक्सीन वॉर’ बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह पिट रही है। ऐसे अब प्रधानमंत्री मोदी ने इसका का जिक्र करते हुए ‘द वैक्सीन वॉर’ मूवी की तारीफ की। 

पीएम मोदी ने संबोधन में क्या कहा 

प्रधानमंत्री मोदी ने जोधपुर में हुए रैली के दौरान मंच के माध्यम से अपने संबोधन में कहा, यह मूवी बहुत अच्छी है। इसे देखना चाहिए। हमारे देश के वैज्ञानिकों ने खासकर महिला वैज्ञानिकों ने कोरोना के दौरान अति उत्तम कार्य किया था। वैज्ञानिकों ने 24 घंटे लैब में रहकर ऋषि की तरह साधना की थी। 

इधर पीएम मोदी की बात सुनकर डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री गदगद हो गए हैं इसको लेकर उन्होंने सोशल मीडिया (X) पर ट्वीट किया है। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा, “पीएम की बात सुनकर खुशी हुई।  नरेंद्र मोदी उनके नेतृत्व में स्वदेशी वैक्सीन बनाने में भारतीय वैज्ञानिकों, विशेषकर महिला वैज्ञानिकों के योगदान को स्वीकार करता हूं। महिला वैज्ञानिकों ने फोन किया और भावुक हो गईं।”

विवेक अग्निहोत्री की ‘द कश्मीर फाइल्स’ ने बॉक्स ऑफिस पर मचाया था धूम 

बता दें कि डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री की फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ ने बॉक्स ऑफिस रिलीज के बाद खूब धूम मचाया था। लोगों को यह मूवी खूब पसंद आई। लेकिन ‘द कश्मीर फाइल्स’ के सुपर सफलता के बाद ‘द वैक्सीन वॉर’ बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह पीटती नजर आ रही है।  जानकारी के मुताबिक यह मूवी अब तक सिर्फ बॉक्स ऑफिस 8.15 करोड़ का कलेक्शन ही कर पाई है। जबकि देखा जाए तो इसे रिलीज हुए  7 दिन बीत चुके हैं। आपको बता दें यह मूवी 28 सितंबर को रिलीज की गयी थी।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Exit mobile version