Monday, May 19, 2025
Homeख़ास खबरेंTirupati Balaji Laddu Controversy पर आंध्र प्रदेश के उप-मुख्यमंत्री Pawan Kalyan का...

Tirupati Balaji Laddu Controversy पर आंध्र प्रदेश के उप-मुख्यमंत्री Pawan Kalyan का बड़ा बयान, बोले ‘मैं 11 दिनों तक..,’ जानें डिटेल

Date:

Related stories

Tirupati Balaji Laddu Controversy: तिरूपति मंदिर आजकल सुर्खियों में बना हुआ है। बता दें कि बड़ी संख्या में प्रतिदिन भक्त तिरूपति बालाजी मंदिर में दर्शन करने के लिए आते है, हालांकि बीते कुछ दिनों से तिरूपति मंदिर के लड्डू (Tirupati Balaji Laddu Controversy) प्रसादम में पशुओं की चर्बी मिलाने का मामला गरमाया हुआ है। इसके लेकर राजनीति पूरी तरह से गरमा गई है। इसी बीच आंध्र प्रदेश के उप- मुख्यमंत्री पवन कल्याण ने इसे लेकर बड़ा ऐलान कर दिया है। गौरतलब है कि इससे पहले टीडीपी ने उस वक्त के मौजूदा सरकार पर भी जमकर निशाना साधा है।

उप- मुख्यमंत्री ने किया बड़ा ऐलान

आपको बता दें कि उप-मुख्यमंत्री ने पवन कल्याण ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर लिखा कि “हमारी संस्कृति, आस्था, विश्वास और श्रद्धा की धर्मधुरी, श्री तिरुपति बालाजी धाम के प्रसाद में, कुत्सित प्रयासों के तहत, जो अपवित्रता का, संचार करने की कोशिश की गई, उससे मैं व्यक्तिगत स्तर पर, अत्यंत मर्माहत हूँ, और सच कहूं तो, अंदर से अत्यंत छला गया, महसूस कर रहा हूँ। प्रभु वेंकटेश्वर से, मेरी प्रार्थना है कि,

इस दुःख के क्षण में हमें, और समस्त सनातनियों को, अपनी अहैतुकी कृपा से, सबलता प्रदान करें। मैं अभी इसी क्षण, भगवन से क्षमा प्रार्थी हो, प्रायश्चित दीक्षा हेतु, प्रण सिद्ध कर रहा हूँ, और ग्यारह दिवसीय उपवास हेतु, धर्म संकल्पित हो रहा हूँ। ग्यारह दिवसीय, प्रायश्चित दीक्षा, के उत्तरार्ध में, एक और दो अक्टूबर को, मैं तिरुपति जाकर, प्रभु के साक्षात दर्शन कर, क्षमा प्रार्थी हो, विनती करूंगा और तब, भगवन के समक्ष, मेरे प्रायश्चित दीक्षा की, पूर्णाहूति होगी”।

चंद्र बाबू नायडू ने किया बड़ा दावा

इस मामले के सामने आते ही इसके लेकर सियासत भी तेज हो गई है। (Tirupati Balaji Laddu Controversy) इसी बीच आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्र बाबू नायडू ने इस मामले में अपनी प्रतिक्रिया देते हुए लिखा था कि “तिरुमाला श्रीवारी प्रसाद में घटिया कच्चे माल का उपयोग करने वालों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने चेतावनी दी है कि तिरुमाला की पवित्रता और भक्तों की भावनाओं को ठेस पहुंचाने वालों को बख्शा नहीं जाएगा।”

Latest stories