Home ख़ास खबरें PM Modi की इन बातों को सुन धराशाई हुआ विपक्ष! पंडित नेहरू...

PM Modi की इन बातों को सुन धराशाई हुआ विपक्ष! पंडित नेहरू से सिंधु जल संधि और अमेरिका तक, जानें सदन में क्या-क्या गूंज उठा?

PM Narendra Modi ने बीते कल लोकसभा में ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा के दौरान कई अहम बातों का जिक्र करते हुए विपक्ष को एक्सपोज करने का काम किया है। पीएम मोदी ने अपने संबोधन में सिंधु जल संधि, पंडित नेहरू और अमेरिका का जिक्र कर विपक्ष को सधी अंदाज में जवाब दिया है।

PM Narendra Modi
Picture Credit: गूगल (लोकसभा में चर्चा के दौरान पीएम नरेन्द्र मोदी)

PM Narendra Modi: मानसून सत्र की कार्यवाही के दौरान लोकसभा में पीएम मोदी का संबोधन भी संपन्न हो गया। इस दौरान प्रधानमंत्री ने ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा के दौरान कई अहम बातों का जिक्र कर विपक्ष को करारा जवाब दिया है। पीएम नरेन्द्र मोदी के संबोधन में अमेरिका, सिंधु जल संधि, पहलगाम अटैक और पंडित नेहरू समेत अन्य तमाम प्रमुख बातें आई हैं। लोकसभा में प्रधानमंत्री के संबोधन के दौरान कई क्षण आए जब पूरा हॉल मोदी-मोदी के नारों से गूंज उठा था। PM Narendra Modi ने ये भी साफ कर दिया है कि भारत-पाकिस्तान के बीच छिड़े संघर्ष के दौर में किसी भी वैश्विक नेता का हस्तक्षेप नहीं रहा। पाकिस्तानी DGMO के निवेदन और उनकी पहल पर सीजफायर की चर्चा हुई और भारत ने कदम आगे बढ़ाया। ये साफ तौर पर विपक्ष के उन दावों को एक्सपोज करता है जिसमें डोनाल्ड ट्रंप की दखल सामने आती है।

संसद में PM Narendra Modi के वो बयान जिन्हें सुन धराशाई हुआ विपक्ष!

पीएम मोदी के इन बयानों के आगे धराशाई हुआ विपक्ष-

सदन में पीएम नरेन्द्र मोदी ने साफ किया कि “पाकिस्तान दशकों तक युद्ध और छद्म युद्ध करता रहा, लेकिन कांग्रेस सरकारों ने न तो सिंधु जल समझौते की समीक्षा की, न ही नेहरू जी की उस बड़ी गलती को कभी सुधारा। लेकिन अब भारत ने वह पुरानी गलती सुधारी है। देश का अहित करने वाला सिंधु जल संधि समझौता आगे नहीं चल सकता। भारत ने साफ कर दिया है कि खून और पानी साथ-साथ नहीं बह सकते।”

प्रानमंत्री ने कहा कि “193 में से सिर्फ 3 देश ही पाकिस्तान के समर्थन में आए थे जो भारत की बढ़ती साख का प्रतीक है।”

भारत-पाकिस्तान के बीच जारी संघर्ष के दौर में अमेरिकी दखल की बात करने वाले विपक्ष को PM Narendra Modi ने करारा जवाब दिया। प्रधानमंत्री ने राहुल गांधी को इंगित करते हुए कहा कि किसी भी प्रकार से किसी देश ने दखल नहीं किया और पाकिस्तान के कहने पर ही सीजफायर हुआ।”

विपक्ष को करारा जवाब देते हुए पीएम मोदी ने कहा कि “जब भी मैं नेहरू जी की चर्चा करता हूं, तो कांग्रेस और उसका पूरा इकोसिस्टम बिलबिला जाता है। मैं एक शेर सुना करता था, लम्हों ने ख़ता की और सदियों ने सज़ा पाई। आजादी के बाद जो फैसले लिए गए, उनकी सजा देश आज तक भुगत रहा है।”

कांग्रेस को आड़े हाथों लेते हुए PM Narendra Modi ने कहा कि “मेरा कांग्रेस के साथियों से आग्रह है कि एक परिवार के दबाव में आकर पाकिस्तान को क्लीनचिट देना बंद करें। जो देश की विजय का क्षण है, कांग्रेस उसे देश के उपहास का क्षण न बनाए। कांग्रेस अपनी गलती सुधारें। मैं आज सदन में फिर स्पष्ट करना चाहता हूं कि अब भारत आतंक की नर्सरी में ही आतंकियों को मिट्टी में मिलाएगा।”

ऑपरेशन सिंदूर पर पीएम मोदी ने कहा कि “ऑपरेशन सिंदूर कितना सफल रहा है, इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि आज भी आतंक के आकाओं की नींद उड़ी हुई है।”

दुश्मनों को खुली चुनौती देते हुए प्रधानमंत्री ने स्पष्ट किया है कि “हम गोली का जवाब गोले से देंगे।” इसका आशय स्पष्ट है कि यदि अब टकराए, तो जवाब और जोरदार मिलेगा।”

विपक्ष की प्रमुख दल कांग्रेस की आलोचना करते हुए PM Narendra Modi ने कहा कि “ऐसे अनेक उदाहरण हैं, जो बताते हैं कि कांग्रेस किस प्रकार अपने राजनीतिक मुद्दों के लिए पाकिस्तान पर निर्भर होती जा रही है।”

पीएम मोदी ने आगे कहा कि “पहलगाम हमले पर कांग्रेस ने पाकिस्तान को क्लीन चिट दे दी है। ये पहली बार नहीं है, जब देश में आतंकी घटनाओं को लेकर उसने ऐसा रवैया दिखाया है।”

सदन में पीएम नरेन्द्र मोदी द्वारा कही गई ये तमाम बातें विपक्ष को धराशाई करती नजर आई हैं।

ऑपरेशन सिंदूर को लेकर उठते तमाम सवालों का विस्तार से जवाब!

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने लोकसभा में ऑपरेशन सिंदूर पर जारी चर्चा के दौरान उन तमाम सवालों का जवाब दिया है जो इसके इर्द-गिर्द उठ रहे थे। पीएम मोदी ने विस्तार से हर पहलुओं पर बोलते हुए विपक्ष को एक-एक सभी सवालों का जवाब दिया। उन्होंने साफ किया कि भारत-पाकिस्तान के बीच हुए सीजफायर में किसी भी अन्य देश या वैश्विट नेता की दखल नहीं थी, जो डोनाल्ड ट्रंप की दखल को खारिज करती है। इससे इतर भी PM Narendra Modi ने कई अहम पहलुओं का जिक्र करते हुए विपक्ष को आड़े हाथों लिया है।

Exit mobile version