Home देश & राज्य ‘जुमा साल में 52 बार, Holi आती एक बार’, Sambhal के ‘सिंघम’...

‘जुमा साल में 52 बार, Holi आती एक बार’, Sambhal के ‘सिंघम’ सीओ Anuj Chowdhary ने दिया विस्फोटक बयान, ट्रेंडिंग स्टार की बातें सुन तारीफ करते नहीं थकेंगे आप

Sambhal News: पिछले साल संभल में हुई हिंसा के बाद सिंघम के नाम से मशहूर अनुज चौधरी खेल कोटे से पुलिस विभाग में भर्ती हुए थे। अपने बेबाक अंदाज और बेहतरीन काम की वजह से वे देशभर में ख्याति प्राप्त कर चुके हैं। उनकी हर गतिविधि सोशल मीडिया ट्रेंडिंग बॉक्स में धूम मचाती रही है। इस बार अनुज चौधरी होली पर अपने बेबाक बयान को लेकर चर्चा में हैं। जिसमें उन्होंने कहा है कि होली पर रंगों से आपत्ति करने वालों को घर से बाहर नहीं निकलना चाहिए।

Sambhal News Anuj Chaudhary
Sambhal News Anuj Chaudhary

Sambhal News: सिंघम के नाम से मशहूर उत्तर प्रदेश के संभल सीओ अनुज चौधरी इन दिनों सोशल मीडिया पर ट्रेंडिंग स्टार बन गए हैं। इस बार अनुज चौधरी होली पर अपने बेबाक बयान को लेकर चर्चा में हैं। जिसमें उन्होंने कहा है कि होली पर रंगों से आपत्ति करने वालों को घर से बाहर नहीं निकलना चाहिए। Anuj Chaudhary आगे कहते हैं कि जुम्मा साल में 52 बार आता है और होली सिर्फ एक बार आती है। जैसे मुसलमान ईद का इंतजार करते हैं, वैसे ही हिंदू होली का इंतजार करते हैं। उन्होंने हिंदुओं से अपील की है कि आपत्ति करने वालों पर रंग न डालें।

Singham के नाम से मशहूर Anuj Chaudhary कौन हैं?

गौरतलब है कि पिछले साल संभल में हुई हिंसा के बाद Singham के नाम से मशहूर अनुज चौधरी खेल कोटे से पुलिस विभाग में भर्ती हुए थे। अपने बेबाक अंदाज और बेहतरीन काम की वजह से वे देशभर में ख्याति प्राप्त कर चुके हैं। उनकी हर गतिविधि सोशल मीडिया ट्रेंडिंग बॉक्स में धूम मचाती रही है। इन सबके बीच उत्तर प्रदेश डॉट ओआरजी न्यूज ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर Sambhal CO Anuj Chaudhary का एक वीडियो पोस्ट किया है। जिसमें वे मौजूद संभ्रांत लोगों से होली का त्योहार आपसी भाईचारे के साथ मनाने की अपील करते नजर आ रहे हैं।

Sambhal सीओ अनुज चौधरी ने होली पर क्या कहा?

उत्तर प्रदेश डॉट ओआरजी न्यूज ने एक्स पर लिखा, ”संभल के सीओ Anuj Chaudhary के बेबाक बोल सामने आए हैं। उन्होंने कहा कि अगर होली के रंग धर्म भ्रष्ट करते हैं, तो मुसलमानों को होली के दिन अपने घरों से बाहर नहीं निकलना चाहिए। साथ ही, उन्होंने यह भी कहा कि जुम्मा साल में 52 बार आता है, जबकि Holi सिर्फ एक बार आती है। उनके इस बयान को लेकर चर्चाएं तेज हो गई हैं, और इसे लेकर कई तरह की प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं।”

मालूम हो कि होली को शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण माहौल में मनाने के लिए गुरुवार को Sambhal कोतवाली में पीस कमेटी की बैठक हुई। इसमें सीओ अनुज चौधरी ने बिना किसी का नाम लिए मुस्लिम समुदाय से अपील की है कि होली के दिन घरों से बाहर न निकलें। उन्होंने कहा कि केवल वही लोग बाहर निकलें, जिन्हें होली के रंगों से कोई आपत्ति न हो।

ये भी पढ़ें: तारीफ के बाद Shehbaz Sharif की बड़ी बेइज्जती! क्या Donald Trump एक झटके में Pakistanis की एंट्री कर देंगे बैन? जानिए US New Travel Ban में कौन-कौन से देश शामिल

Exit mobile version