Raja Raghuwanshi Murder: हर दिन नए ट्विस्ट के साथ सुर्खियां बटोर रहे राजा रघुवंशी मर्डर केस में फिर एक भंडाफोड़ होने की खबर है। ताजा प्रकरण में एक गुमनाम शख्स की एंट्री हुई है जिसे सोनम रघुवंशी ने एक, दो नहीं बल्कि पूरे 100 फोन किए हैं। इस फर्जी नाम और कॉल से मेघालय में रची गई हनीमून की साजिश में नया एंगल सामने आया है। ईस्ट खासी हिल्स के एसपी विवेक सिम ने राजा मर्डर केस में इस नए ट्विस्ट का जिक्र किया है। अफसर के मुताबिक सोनम रघुवंशी ने राजा से शादी करने से पहले और बाद में संजय वर्मा नाम के एक शख्स को 100 से ज़्यादा फोन कॉल किए थे। इस शख्स की पहचान अब हो गई है। Raja Raghuwanshi Murder केस में हुआ ये खुलासा ऐसा है जिसे जानकर आप भी मास्टरमाइंड सोनम रघुवंशी की दाद देंगे।
100 से अधिक कॉल और एक फर्जी नाम से हनीमून की साजिश में एक और भंडाफोड़!
एक फर्जी नाम संजय वर्मा राजा रघुवंशी मर्डर केस में नई कड़ी के रूप में जुड़ गया है। ईस्ट खासी हिल्स के एसपी विवेक सिम की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक सोनम रघुवंशी ने राजा से शादी से पहले संजय वर्मा नामक व्यक्ति को 100 से ज़्यादा फ़ोन कॉल किए थे। शादी के बाद भी कॉल जारी रही। इसके बाद पुलिस ने गुमनाम पड़े इस संजय वर्मा की तलाश शुरू की।
आपको ये जानकर हैरानी होगी कि ये संजय वर्मा कोई और नहीं बल्कि राज कुशवाहा ही था, जिस पर राजा की हत्या के लिए तीन हत्यारों को किराए पर देने का आरोप है। Raja Raghuwanshi Murder केस में हुआ ये खुलासा बिल्कुल अलग है और लोग इसे नए ट्विस्ट के रूप में ले रहे हैं। जांचकर्ताओं ने साफ तौर पर कह दिया है कि संजय वर्मा का नाम फर्जी था और इसके पीछे राज कुशवाह का हाथ था, जो सोनम का ब्वॉयफ्रेंड है।
Raja Raghuwanshi Murder केस की खबर सामने आते ही मची थी सनसनी!
मालूम हो कि इससे पूर्व 2 जून को राजा रघुवंशी का शव मेघालय के जंगल में मिला था। इसके बाद तमाम तरह की आशंकाए जताई गईं और कहानी में नए-नए एंगल आए। अंतत: मेघालय पुलिस ने मामले को सुलझाते हुए Raja Raghuwanshi Murder केस में बड़ा खुलासा किया और सोनम रघुवंशी के मास्टरमाइंड प्लान का जिक्र किया। पुलिस ने बताया कि कैसे सोनम रघुवंशी ने अपने प्रेमी राज कुशवाहा के साथ मिलकर राजा रघुवंशी को मौत के घाट उतारा था। इस पूरे प्रकरण में अभी जांच का दौर जारी है और कई अन्य खुलासे होने के आसार हैं।