Monday, December 9, 2024
Homeख़ास खबरेंUdhayanidhi Stalin: हिंदी विरोध से सनातन धर्म पर विवादित बयान तक! CM...

Udhayanidhi Stalin: हिंदी विरोध से सनातन धर्म पर विवादित बयान तक! CM MK Stalin के बेटे उदयनिधि के रुख पर क्यों हो रही चर्चा?

Date:

Related stories

Thalapathy Vijay: क्या Tamil Nadu के विजय बन सकते हैं Pawan Kalyan? दक्षिण की राजनीति में उभरते चेहरों के बीच क्या है समानता?

Thalapathy Vijay: दक्षिण भारत की राजनीति में इन दिनों एक बार फिर हवा का रूख तेजी से बदलता नजर आ रहा है।

DMK Map Controversy: Pakistan को सौंपे गए J&K के हिस्से! सनातन को लेकर विवादों में रही MK Stalin की पार्टी पर गंभीर आरोप

DMK Map Controversy: वर्ष 2023 के दौर में तमिलनाडु (Tamil Nadu) की सत्तारुढ़ दल द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (DMK) खूब सुर्खियों में रही थी। इस दौरान पार्टी के नेता व CM MK Stalin के पुत्र (वर्तमान डिप्टी सीएम) उदयनिधि स्टालिन (Udhayanidhi Stalin) पर सनातन धर्म (Sanatana Dharma) को चोट पहुंचाने व आस्था को ठेस पहुंचाने के आरोप लगे थे।

CM Chandrababu Naidu के बाद MK Stalin ने जनसंख्या वृद्धि पर दिया जोर, क्या दक्षिण में प्रभावित होगा हिंदु-मुस्लिम समीकरण?

CM Chandrababu Naidu: आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू ने नवविवाहित जोड़ों से ज्यादा बच्चे पैदा करने की अपील की तो कई तरह के सवाल उठने लगे है। चंद्रबाबू नायडू (CM Chandrababu Naidu) ने बीते दिन बढ़ती उम्रदराज आबादी के बारे में चिंता व्यक्त करते हुए दक्षिणी राज्यों में नवविवाहित जोड़ों से ज्यादा बच्चे पैदा करने की बात कही थी।

‘सनातन धर्म को मिटाया..,’ Pawan Kalyan के बयान पर ये क्या बोल गए Udhayanidhi Stalin? जानें क्यों जमकर बनी सुर्खियां?

Pawan Kalyan: आंध्र प्रदेश के तिरुपति जिले के पहाड़ी शहर तिरुमला में स्थित तिरुपति वेंकटेश्वर मन्दिर खूब सुर्खियां बटोर रहा है।

Tamil Nadu News: BSP चीफ की हत्या से चढ़ा राज्य का सियासी पारा, BJP ने DMK सरकार पर उठाए गंभीर सवाल; जानें डिटेल

Tamil Nadu News: देश के दक्षिणी हिस्से में बसे राज्य तमिलनाडु से इस वक्त बड़ी खबर सामने आई है। जानकारी के मुताबिक तमिलनाडु में बहुजन समाज पार्टी (BSP) के प्रदेश अध्यक्ष के. आर्मस्ट्रॉन्ग की हत्या कर दी गई है।

Udhayanidhi Stalin: ‘हम भी दरिया हैं, हमें अपना हुनर मालूम है। जिस तरफ भी चल देंगे, रास्ता हो जाएगा।’ सियासी हालात पर लिखा ये शेर तमिलनाडु के डिप्टी सीएम उदयनिधि स्टालिन (Udhayanidhi Stalin) की राजनीति को चरितार्थ कर रहा है। मुख्यमंत्री एमके स्टालिन (CM MK Stalin) के बेटे उदयनिधि स्टालिन गर्मजोशी के साथ तमिलनाडु (Tamil Nadu) का नेतृत्व करने की दावेदारी पेश कर रहे हैं।

हिंदी भाषा के विरोध की बात हो या सनातन धर्म पर विवादित टिप्पणी करने की, उदयनिधि स्टालिन की आवाज बुलंद नजर आती है। उदयनिधि स्टालिन के विवादित बयानों और हिंदी विरोध की चर्चा आज उनके 48वें जन्मदिन (Udhayanidhi Stalin Birthday) पर भी हो रही है। सवाल ये भी उठ रहे हैं कि क्या सीएम एमके स्टालिन के बाद उदयनिधि स्टालिन ही DMK की कमान संभालेंगे? ऐसे में आइए हम आपको सभी संभावनाओं के बारे में विस्तार से बताते हैं।

Udhayanidhi Stalin के हिंदी विरोध और सनातन धर्म पर विवादित बयान को लेकर चर्चा!

तमिलनाडु के डिप्टी सीएम उदयनिधि स्टालिन का आज 48वां जन्मदिन है। इस खास अवसर पर उदयनिधि स्टालिन के हिंदी विरोध रुख और सनातन धर्म पर विवादित टिप्पणी को लेकर चर्चा हो रही है। दरअसल, उदयनिधि (Udhayanidhi Stalin) अपने दादा एम करुणानिधि और पिता एमके स्टालिन के तर्ज पर द्रविड पालिटिक्स की वकालत करते हैं। तमिलनाडु (Tamil Nadu) में हिंदी भाषा के विरोध में स्टालिन परिवार झंडा बुलंद रखता है। बीते दिनों चेन्नई के कोझीकोड में आयोजित एक कार्यक्रम में उदयनिधि ने हिंदी भाषा पर अपना रुख स्पष्ट किया था। उन्होंने कहा था कि हम हिंदी को जबरन स्वीकार नहीं करेंगे। उदयनिधि स्टालिन के इस बयान को लेकर खूब सुर्खियां बनी थीं।

हिंदी भाषा के अलावा सनातन (Sanatana) हिंदू परंपरा पर भी उदयनिधि का रुख बेहद सख्त है। डिप्टी सीएम सनातन धर्म को ‘खत्म’ करने की बात भी कह चुके हैं। आश्चर्यजनक ये है कि उदयनिधि स्टालिन ने इस बात के लिए किसी प्रकार की माफी मांगना भी उचित नहीं समझा था। उदयनिधि स्टालिन द्वारा सनातन धर्म को लेकर दिए बयान की मुखालफत चारों तरफ हो चुकी है। आंध्र प्रदेश के डिप्टी सीएम पवन कल्याण (Pawan Kalyan) भी उदयनिधि पर करारा प्रहार कर चुके हैं।

CM MK Stalin के बेटे उदयनिधि के राजनीतिक भविष्य की चर्चा क्यों?

ऑल इंडिया अन्‍ना द्रविड़ मुन्‍नेत्र कड़गम (AIADMK) और BJP समेत अन्य कुछ दल तमिलनाडु में तेसी से उभर रहे हैं। विपक्षी दलों के पैठ के बीच CM MK Stalin के बेटे और वर्तमान डिप्टी सीएम उदयनिधि स्टालिन के राजनीतिक भविष्य की चर्चा जोरों पर है। पूर्व सीएम और दिवंगत DMK नेता एम करुणानिधि ने एमके स्टालिन को अपनी विरासत सौंपी थी। इसी तर्ज पर एमके स्टालिन अपने बेटे उदयनिधि स्टालिन (Udhayanidhi Stalin) के सियासी संभावनाओं को बेहतर करने के लिए प्रयासरत हैं। उदयनिधि स्टालिन को इसी क्रम में तमिलनाडु का डिप्टी सीएम भी बनाया गया है।

टिप्पणीकारों की मानें तो मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने इशारों-इशारों में ही सब कुछ स्पष्ट कर दिया है। डीएमके (DMK) की कमान आगे चल कर उदयनिधि स्टालिन को मिल सकती है। ऐसे में यदि डीएमके 2026 में तमिलनाडु की सत्ता में वापसी करने में सफल रही तो उदयनिधि को और अहम जिम्मेदारी मिल सकती है। वहीं अगर 2026 विधानसभा चुनाव में डीएमके को मात हाथ लगती है तो यहां से उदयनिधि के सियासी परीक्षा की शुरुआत हो सकती है।

Gaurav Dixit
Gaurav Dixithttp://www.dnpindiahindi.in
गौरव दीक्षित पत्रकारिता जगत के उभरते हुए चेहरा हैं। उन्होनें चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय से अपनी पत्रकारिता की डिग्री प्राप्त की है। गौरव राजनीति, ऑटो और टेक संबंघी विषयों पर लिखने में रुची रखते हैं। गौरव पिछले दो वर्षों के दौरान कई प्रतिष्ठीत संस्थानों में कार्य कर चुके हैं और वर्तमान में DNP के साथ कार्यरत हैं।

Latest stories