सोमवार, सितम्बर 9, 2024
होमदेश & राज्यउत्तर प्रदेशUP News: खुशखबरी! योगी सरकार जल्द राज्य में लागू कर सकती है...

UP News: खुशखबरी! योगी सरकार जल्द राज्य में लागू कर सकती है केंद्र की नई पेंशन योजना, इतने लाख लोगों को होगा फायदा; जानें डिटेल

Date:

Related stories

UP News: बुलडोजर एक्शन पर Akhilesh Yadav के बयान को लेकर CM Yogi की प्रतिक्रिया, बोले- ‘दंगाइयों के सामने नाक..’

UP News: उत्तर प्रदेश के राजनीतिक गलियारों में इन दिनों 'बुलडोजर' शब्द का जिक्र बेहद तेजी से सुनने को मिल रहा है। दरअसल अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने बीते दिनों समाजवादी पार्टी की एक मीटिंग के दौरान कहा था कि "2027 में सपा की सरकार बनने के बाद प्रदेश के सभी बुलडोजरों का रुख गोरखपुर की तरफ होगा।"

UP News: भेडियों के आतंक से दहला बहराइच! एक बार फिर मासूम बच्ची पर किया जानलेवा हमला; पढ़ें पूरी रिपोर्ट

UP News: उत्तर प्रदेश का बहराइच जिला इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोर रहा है। इसकी खास वजह है बहराइच में खूंखार भेड़ियों का आतंक। दरअसल बहराइच के विभिन्न हिस्सों में भेड़ियों का एक झुंड घुस गया है जिससे ग्रामीण इलाकों में दहशत का माहौल है।

UP News: मोदी सरकार ने नई पेंशन स्कीम यानि यूपीएस लॉन्च किया है। वहीं अब खबर सामने आ रही है कि इस योजना को जल्द ही यूपी में लागू की जा सकती है। गौरतलब है कि राज्य सरकार को अब बस केंद्र सरकार के आदेश का इंतजार है। इसके अध्ययन के आधार पर ही इसे राज्य में लागू करने की तैयारी है। माना जा रहा है कि जल्द ही योगी सरकार की तरफ से कैबिनेट में इसे लेकर प्रस्ताव लाया जा सकता है। माना जा रहा है कि इससे राज्य सरकार के कई लोगों को फायदा हो सकता है।

उप- चुनाव से पहले लागू हो सकता है यूपीएस

योगी सरकार उप- चुनाव से पहले इस योजना को लागू कर सकती है। मालूम हो कि लोकसभा चुनाव में बीजेपी को सबसे ज्यादा नुकसान यूपी में हुआ था। जिसके बाद कई तरह के सवाल भी खड़े हुए थे। हालांकि अब योगी सरकार किसी प्रकार की गलती नहीं करना चाहती है। वहीं इस योजना के लागू होने के बाद माना जा रहा है कि बीजेपी को फायदा हो सकता है।

10 लाख से अधिक कर्मचारियों को होगा फायदा

यूपी प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष दिनेश चंद्र का कहना है कि नई योजना यानि यूपीएस के दायरे में 10 लाख से अदिक कर्मचारी आएंगे। योगी सरकार ने 7 साल में 6 लाख से अधिक सरकारी नौकरियां प्रदान की है। योगी सरकार इन 10 लाख कर्मचारियों की साधने की कोशिश कर रही है। गौरतलब है कि यूपी में लोकसभा चुनाव में बीजेपी के हार का एक कारण ओपीसी भी थी। जिसके देखते हुए यूपी सरकार किसी भी प्रकार की गलती नहीं करना चाह रही है।

सरकारी कर्मचारियों के लिए क्या है नया

बता दें कि सरकार पेंशन के लिए कर्मचारियों के वेतन के 14 प्रतिशत पैसा अपने पास से देती थी। वहीं नई योजना के तहत सरकार ने अपनी हिस्सेदारी 14 प्रतिशत से बढ़ाकर 18.5 प्रतिशत कर दी है। एनपीएस के तहत सरकारी कर्मचारियों की मृत्यु के बाद उनके परिवार वालों को मिलने वाली रकम तया नहीं थी। जबकि नए योजना के तहत परिवार के लोगों को 60 प्रतिशत पेंशन कर दिया गया है। वहीं मिनिमन पेंशन के तहत 10 हजार रूपये तय किए गए है।

Latest stories