सोमवार, सितम्बर 29, 2025
होमदेश & राज्यउत्तर प्रदेशUP News: देवरिया में इस वजह से हुई खूनी झड़प, पूर्व जिला...

UP News: देवरिया में इस वजह से हुई खूनी झड़प, पूर्व जिला पंचायत सदस्य समेत 6 लोगों की हत्या; जानें पूरा मामला

Date:

Related stories

UP News: उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले से एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है। मिली जानकारी के मुताबिक आज सुबह एक जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में खूनी झड़प हो गई जिसके कारण पूर्व जिला पंचायत सदस्य समेत 6 लोगों के मौत की खबर है। ये घटना देवरिया जिले के रुद्रपुर थाना क्षेत्र के फतेहपुर गांव की है। खबरों की माने तो दोनों पक्षों की ओर से धारदार हथियार से एक दूसरे पर हमला किया गया है।

इसको लेकर इलाके में भारी तनाव का माहौल है जिसको देखते हुए प्रशासन ने मोर्चा संभाला है और घटनास्थल पर भारी मात्रा में पुलिसबल की तैनाती की गई है।

जमीन विवाद के कारण हुई खूनी झड़प

खबरों की माने तो देवरिया जिले के रुद्रपुर कोतवाली क्षेत्र के फतेहपुर गांव से आने वाले सत्य प्रकाश दुबे का विवाद उनके प्रतिद्वंदी और अभयपुरा टोला के निवासी पूर्व जिला पंचायत सदस्य प्रेमचंद यादव से था। ये जमीन विवाद विवाद लंबे समय से चला आ रहा था जिसको लेकर समय-समय पर झड़प होती रहती थी। अब इसी क्रम में आज सुबह पूर्व जिला पंचायत सदस्य प्रेमचंद यादव के साथ उनके करीबियों ने सत्य प्रकाश दुबे व उनके परिवार पर हमला बोल दिया जिसमें सत्य प्रकाश दुबे व उनकी पत्नी समेत पांच अन्य लोगों की जान चली गई। इस हमले में प्रेमचंद यादव के मारे जाने की खबर भी है।

खूनी वारदात से इलाके में तनाव

मिली जानकारी केअनुसार इस खूनी झड़प के कारण फतेहपुर गांव समेत आस-पास के इलाके में तनाव का माहौल है। इसको देखते हुए देवरिया की स्थानिय प्रशासन ने मौके पर मोर्चा संभाल लिया है। एसपी संकल्प शर्मा व नजदीकी थानों की पुलिस घटना स्थल पर पहुंच कर मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है। उनका कहना है कि जल्द से जल्द से मामले की जांच कर आरोपियों पर सख्त से सख्त सजा दी जाएगी। वहीं खबर है कि हत्या होने की वजह से लोग आक्रोशित हैं। ऐसे में प्रशासन लोगों को समझाने का प्रयास कर रही है।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Latest stories

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें