Home देश & राज्य उत्तर प्रदेश इंश्योरेंस एजेंट्स वेलफेयर एसोसिएशन IAWA की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की एक बैठक Modinagar...

इंश्योरेंस एजेंट्स वेलफेयर एसोसिएशन IAWA की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की एक बैठक Modinagar में sky Cafe रेस्तरां में संपन्न हुई

IAWA: इंश्योरेंस एजेंट्स वेलफेयर एसोसिएशन IAWA की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की एक बैठक Modinagar में sky cafe रेस्तरां में संपन्न हुई जिसमें सिर्फ उत्तर प्रदेश ही नहीं बल्कि पूरे देश विदेश में इंश्योरेंस के क्षेत्र में मोदीनगर की पहचान बनाने वाले ललित अरोड़ा जी को उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष के रूप में मनोनीत किया गया.

IAWA
IAWA

IAWA: इंश्योरेंस एजेंट्स वेलफेयर एसोसिएशन IAWA की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की एक बैठक Modinagar में sky cafe रेस्तरां में संपन्न हुई जिसमें, सिर्फ उत्तर प्रदेश ही नहीं बल्कि पूरे देश विदेश में इंश्योरेंस के क्षेत्र में मोदीनगर की पहचान बनाने वाले ललित अरोड़ा जी को उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष के रूप में मनोनीत किया गया.

हमारी एसोसिएशन इंश्योरेंस एजेंट्स को मजबूती देने के साथ साथ अन्य सामाजिक कार्यों में भी सहयोग करती आयी है

एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष नवीन गोयल जी ने मीटिंग को संबोधित करते हुए कहा कि, हमारी एसोसिएशन इंश्योरेंस एजेंट्स को मजबूती देने के साथ साथ अन्य सामाजिक कार्यों में भी सहयोग करती आयी है। कोविड के समय हमारी संस्था ने consentrater के साथ अन्य सेवाओं में भी support किया था। इसके अलावा पुलवामा के शहीद परिवारों को भी संस्था से मदद दी गयी। दिल्ली में बाढ़ के समय भी हमारी संस्था ने हरसंभव मदद का प्रयास किया.

संस्था के महामंत्री नरेश सिंहल जी ने कहा की आज हमारी संस्था पूरे देश में इंश्योरेंस एजेंट्स के हितों के लिए कार्य कर रही है इसी कड़ी में आज उत्तर प्रदेश में संगठन को मजबूत बनाने के लिए ललित अरोड़ा जी को उत्तर प्रदेश की कमान सौंपी गई है। इस अवसर पर संस्था की राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्यों नितिन श्रीवास्तव,दीपक गुप्ता,विजय गुप्ता,नितिन चुग,सुनील शाह,पंकज सिंघानिया,प्रदीप कुमार, आदि का संजय चौधरी, रक्षक गुप्ता,विश्रांत कौशिक,विपिन वर्मा,मनोज कुमार,नीरज गुप्ता,आशीष गोयल,योगेन्द्र सिंह सरबजोत सिंह नय्यर, सुदेश पाल,आदि द्वारा माला पहनाकर स्वागत किया गया।


नवनियुक्त अध्यक्ष ललित अरोड़ा जी ने कहा क, वो पूरे प्रदेश में संस्था को मज़बूत करने का काम करेंगे और हमारे जिस भी एजेंट भाई को कोई भी परेशानी होगी तो उस परेशानी के समाधान के लिए वो अपनी पूरी टीम के साथ पूरे जी जान से प्रयास करेंगे।

प्रमुख लोग रहे मौजूद


इस अवसर पर प्रवीण अरोरा,अमित टंडन,संजीव शर्मा,दुष्यंत शर्मा, दशरथ मालिक,विजय अग्रवाल,अरविंद प्रताप सिंह,विपिन गुप्ता,अमित जिंदल,नवीन कुमार आदि ने भी कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग किया और संगठन को मजबूत बनाने के लिए कदम से कदम मिलाकर चलने का भरोसा दिया..

Exit mobile version