Abu Azmi: समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता अबू आजमी का इन दिनों काफी बुरा समय चल रहा है। हाल ही में सपा नेता अबू आजमी Aurangzeb को लेकर एक ऐसा बयान दिया था, जिस पर अभी तक हंगामा थमने का नाम नहीं ले रहा है। इसी बीच उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अबू आजमी के औरंगजेब विवाद पर अपनी तीखी टिप्पणी की है। इसके साथ ही समाजवादी पार्टी से एक बड़ी मांग भी कर दी।
Abu Azmi पर बरसे सीएम योगी आदित्यनाथ
महाराष्ट्र सपा प्रमुख अबू आजमी के Aurangzeb विवाद पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा, ‘उस व्यक्ति को (समाजवादी) पार्टी से निकालो और यूपी भेजो, हम उसका इलाज करेंगे, जो व्यक्ति छत्रपति शिवाजी महाराज की विरासत पर शर्म महसूस करता है, गर्व करने के बजाय औरंगजेब को अपना आदर्श मानता है, क्या उसे हमारे देश में रहने का अधिकार है? समाजवादी पार्टी को इसका जवाब देना चाहिए। एक तरफ आप महाकुंभ को दोष देते रहते हैं। दूसरी तरफ आप औरंगज़ेब जैसे व्यक्ति की प्रशंसा करते हैं, जिसने देश के मंदिरों को नष्ट कर दिया। आप अपने उस विधायक को नियंत्रित क्यों नहीं कर सकते। आपने उसके बयान की निंदा क्यों नहीं की।’
Abu Azmi का अखिलेश यादव ने किया बचाव
आपको बता दें कि जहां एक तरफ, अबू आजमी की Aurangzeb टिप्पणी को लेकर यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने तल्ख बयान दिया। वहीं, दूसरी तरफ, समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने सपा नेता की औरंगजेब पर की गई टिप्पणी का बचाव करते हुए अपना पक्ष रखा।
उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने अपनी एक्स यानी ट्विटर पोस्ट में लिखा, ‘निलंबन का आधार यदि विचारधारा से प्रभावित होने लगेगा तो अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता और परतंत्रता में क्या अंतर रह जाएगा। हमारे विधायक हों या सांसद उनकी बेख़ौफ़ दानिशमंदी बेमिसाल है। कुछ लोग अगर सोचते हैं कि ‘निलंबन’ से सच की ज़ुबान पर कोई लगाम लगा सकता है तो फिर ये उनकी नकारात्मक सोच का बचपना है। आज़ाद ख़्याल कहे आज का, नहीं चाहिए भाजपा!’
अबू आजमी महाराष्ट्र विधानसभा से हुए सस्पेंड
मालूम हो कि Abu Azmi के Aurangzeb विवाद बढ़ने पर सपा नेता को महाराष्ट्र विधानसभा के बजट सत्र से सस्पेंड कर दिया गया है। क्रूर मुगल शासक औरंगजेब की प्रशंसा करने वाले सपा नेता अबू आजमी ने इस पर अपनी नाराजगी व्यक्त की है। अबू आजमी ने कहा कि मैंने महाराष्ट्र विधानसभा में ऐसा कुछ भी नहीं कहा है, जो मुझे सस्पेंड कर दिया गया। अबू आजमी ने आगे कहा, मैं इस संबंध में कानून का दरावाजा खटखटाऊंगा, मुझे ऐसे कैसे सस्पेंड कर सकते हैं।