Sambhal CO Anuj Chaudhary: जांबाज अफसर अनुज चौधरी का नाम यूपी से इतर दिल्ली में भी सुर्खियों का विषय बना है। संभल सीओ के रूप में कार्यभार संभाल रहे अनुज चौधरी ने एक बयान क्या दिया, कि प्रतिक्रियाओं का दौर शुरू हो गया। होली पर्व को लेकर संभल सीओ अनुज चौधरी द्वारा दिए बयान की सराहना यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने तो कर दी। हालांकि, विपक्षी खेमा Sambhal CO Anuj Chaudhary के बयान पर आपत्ति जताते हुए कार्रवाई की मांग कर रहा है। इस फेहरिस्त में ताजा नाम जुड़ा है संभल के सांसद जिया उर रहमान बर्क का। सपा सांसद ने यहां तक कह दिया है कि ऐसे लोगों को नौकरी में होना ही नहीं चाहिए। Zia Ur Rehman Barq ने ये बातें तब कही हैं, जब वे सदन की कार्यवाही का हिस्सा बनने दिल्ली पहुंचे हैं।
Sambhal CO Anuj Chaudhary के ‘होली’ वाले बयान पर भड़क उठे सपा सांसद Zia Ur Rehman Barq
राजधानी दिल्ली में समाचार एजेंसी पीटीआई से बात करते हुए सपा सांसद जिया उर रहमान बर्क ने संभल सीओ अनुज चौधरी के बयान को आपत्तिजनक बताया है। सपा सांसद ने कहा है कि “मुझे ऐसा लगता है कि उन्होंने सरकार की नजर में खुद को अच्छा बनाए रखने के लिए ऐसा बयान दिया है। यदि कोई अधिकारी ऐसी बयानबाजी करेगा तो कानून व्यवस्था पर इसका क्या असर होगा। ऐसे लोगों को नौकरी में होना ही नहीं चाहिए। उन्हें दंडित किया जाना चाहिए।” इससे पूर्व कांग्रेस सांसद इमरान मसूद और सपा सांसद रामगोपाल यादव भी अनुज चौधरी पर कार्रवाई की मांग कर चुके हैं। Sambhal CO Anuj Chaudhary को दंडित करने की मांग तब हो रही है, जब इशारों-इशारों में ही उनकी सराहना सीएम योगी द्वारा की गई है।
संभल सीओ अनुज चौधरी को मिला CM Yogi का साथ
मालूम हो कि सीएम योगी आदित्यनाथ ने बीते दिनों इंडिया टूडे की ओर से आयोजित कॉनक्लेव में हिस्सा लिया था। CM Yogi ने इस दौरान Sambhal CO Anuj Chaudhary के होली वाले बयान पर कहा था कि “या तो बाहर जाना है तो फिर रंग से परहेज न करें। जो हमारा वह पुलिस अधिकारी है वो पहलवान रहा है, अर्जुन पुरस्कार विजेता रहा है, पूर्व ओलंपियन है। अब पहलवान की बात है और पहलवान की तरह बोलेगा तो कुछ लोगों को बुरा लगता है, लेकिन बात सच है और उस सच्चाई को स्वीकार करना चाहिए।”
बता दें कि संभल सीओ अनुज चौधरी ने स्पष्ट रूप से कहा था कि “होली का दिन साल में एक बार आता है, जबकि जुमा साल में 52 बार आता है। यदि किसी को लगता है होली के रंग से उसका धर्म भ्रष्ट होता है तो वह उस दिन घर से ना निकले। मेरी सोच ये है कि रंग से कोई छोटा बड़ा नहीं होता है।” अनुज चौधरी के इसी बयान पर घमासान मचा है और नेताओं की प्रतिक्रिया सामने आ रही है।