Agra Aligarh Greenfield Expressway: उत्तर प्रदेश के दो ऐतिहासिक शहरों के बीच की दूरी कम होने वाली है। आगरा-अलीगढ़ ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस वे के बनते ही आगरा से अलीगढ़ यात्रा करना बेहद आसान हो जाएगा। खबरों की मानें तो जो समय पहले ढाई घंटे लगता था अब वो सिर्फ 60 मिनट यानी की एक घंटा ही लगेगा है। इस एक्सप्रेस वे का निर्माण साल 2027 तक पूरा किया जा सकता है। इस एक्सप्रेस वे को 1600 करोड़ की संभावित कीमत से मिलकर बनाया जा रहा है। इसकी लंबा ई 65 किलोमीटर के आस-पास होगी।
आगरा-अलीगढ़ ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे का रुट क्या होगा?
उत्तर प्रदेश के इन दो बड़े शहरों को जोड़ने वाला ये एक्सप्रेस वे NH-509 से हाथरस के असरोई गांव से लेकर आगरा और यमुना एक्सप्रेसवे से होकर निकलेगा। वहीं, ये बरेली-मथुरा हाईवे से भी जुड़ेगा। जिसका फायदा इस रुट से गुजरने वाले तमाम गांवो , कस्बों और शहरों के होगा। ये एक 4 लेन एक्सप्रेस वे होगा। आगरा और अलीगढ़ को जोड़ने वाले इस रास्ते को भारतमाला परियोजना बना रही है।
Agra Aligarh Greenfield Expressway की नई अपडेट क्या है?
इस 65 किलोमीटर तक बनने वाले एक्सप्रेस वे पर अभी काम चल रहा है। इसकी ताजा अपडेट की बात करें तो इसे बनाने में 48 गांवों का अधिग्रहण किया गया है। इसे बनाने में KRC इंफ्रा प्रोजेक्ट और JSP प्रोजेक्ट काम कर रहा है। ये हाईवे दो चरणों में बनेगा। जिसको पूरा बनने में 2027 तक का समय लग सकता है।
यूपी के इस एक्सप्रेस वे के बनने से क्या-क्या होगा फायदा?
इस नए एक्सप्रेस वे के बनने से सिर्फ आगरा और अलीगढ़ को ही फायदा नहीं होगा। बल्कि इनके रास्तों पर आने वाले अन्य शहरों और गांवों की कनेक्टिविटी भी आसान हो जाएगी। ये यात्रियों की सुगम यात्रा करेगा। इसके साथ आस-पास रहने वाले लोगों को रोजगार और व्यापार करने में आसानी होगी। फिलहाल अभी लगभग 1600 करोड़ की लागत से बनने वाले इस एक्सप्रेस का इंतजार करना पड़ेगा।