Home देश & राज्य उत्तर प्रदेश Agra Aligarh Greenfield Expressway: 64.9 किमी का एक्सप्रेस खोलेगा 60 से ज्यादा...

Agra Aligarh Greenfield Expressway: 64.9 किमी का एक्सप्रेस खोलेगा 60 से ज्यादा गांवों की किस्मत, 1536 करोड़ का बजट मिटाएगा आगरा -अलीगढ़ की दूरी

Agra Aligarh Greenfield Expressway: अलीगढ़ और आगरा के बीच की दूरी साल 2027 तक कम होने वाली है। यहां पर 64.9 किलो मीटर का एक्सप्रेस बनने जा रहा है। आगरा अलीगढ़ ग्राीनफिल्ड एक्सप्रेस वे बनने की शुरुआत हो चुकी है।

Agra Aligarh Greenfield Expressway
Agra Aligarh Greenfield Expressway: Picture Credit: Google

Agra Aligarh Greenfield Expressway: उत्तर प्रदेश में इस समय विकास की लहर दौड़ रही है। यहां पर आगरा और अलीगढ़ के बीच की दूरी को मिटाने वाला आगरा-अलीगढ़ ग्रीन फील्ड एक्सप्रेस वे का काम शुरु हो चुका है। इस एक्सप्रेस वे के बनने से दोनों शहरों के बीच में यात्रा करना आसान होगा। क्योंकि इनके बीच यात्रा करने का समय घटकर 45 मिनट से लगभग एक घंटा रह जाएगा। इस 64.9 किलोमीटर लंबी बन रही सड़क से सिर्फ शहरों की हालत नहीं संभलेगी बल्कि 60 से ज्यादा गांवों का भी विकास होगा। इसीलिए इन दोनों शहरों के बीच निवास करने वाले ग्रामिणों की कनेक्टिविटी सीधे शहरों से जुड़ जाएगी। जिसकी वजह से किसानों की जमीन के रेट बढ़ जाएंगे।

Agra Aligarh Greenfield Expressway यात्रियों के साथ गांव वालों को देगा राहत

आगरा-अलीगढ़ ग्रीन एक्सप्रेस का निर्माण नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया के द्वारा हो रहा है। ये एक्सप्रेस वे खंदौली, आगरा और अलीगढ़ को सीधे जोड़ेगा। साल 2027 तक ये एकस्प्रेस वे बनकर पूरी तरह से तैयार हो जाएगा। इन दोनों शहरों के बीच आने वाले गांवों की जमीन बहुत महंगी होने वाली है। इनके मालिकों की किस्मत चमकेगी। इसके साथ ही यात्री कम समय में सुरक्षित और कम खर्च में सफर कर सकेंगे। इस एक्सप्रेस वे का निर्माण दो चरणों में होगा। इस एक्सप्रेस में सड़कों के साथ ओवर ब्रिज, अंडर पास , रेलवे ओवर ब्रिज बनाए जाएंगे। जिसकी वजह से यात्रियों को जाम फ्री यात्रा मिलेगी।

आगरा-अलीगढ़ ग्रीन एक्सप्रेस बनने से बढ़ेगी जमीन की कीमत

इस एक्सप्रेस वे के रास्ते में आने वाले 66 गांवों के लोगों को काफी फायदा होने वाला है। क्योंकि उनकी जमीन के तो रेट बढ़ेंगे ही इसके साथ ही रोजगार भी मिलेगा। गांव और शहरों के बीच कनेक्टिविटी होगी तो बिजनेस बढ़ाने में सहुलियत होगी। आने वाले सालों में उत्तर प्रदेश के ये दोनों जिले विकास की तरफ बढ़ेंगे। यहां पर होटल, मेडिकल, पार्किंग सहित तमाम सारी जनसुविधाएं मिलेंगी।

Exit mobile version