Akhilesh Yadav: उत्तर प्रदेश में विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ ने बिना नाम लिए विरोधी दलों पर तीखा जुबानी हमला बोला। सीनियर बीजेपी लीडर और सीएम योगी ने सोमवार को कहा कि देश के अंदर दो नमूने हैं, एक दिल्ली में बैठता है और दूसरा लखनऊ में। वहीं, सीएम योगी के इस बयान पर यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री और सपा यानी समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी। साथ ही भाजपा की सरकार को चेतावनी भी दे दी।
Akhilesh Yadav ने सीएम योगी के बयान पर दी यह प्रतिक्रिया
सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स यानी ट्विटर पर लिखा, “आत्म-स्वीकृति! किसी को उम्मीद नहीं थी कि दिल्ली-लखनऊ की लड़ाई यहाँ तक पहुँच जाएगी। संवैधानिक पदों पर बैठे लोग आपस में कुछ तो लोक-लाज रखें और मर्यादा की सीमा न लांघें। भाजपाई अपनी पार्टी के अंदर की खींचातानी को चौराहे पर न लाएं। कहीं कोई बुरा मान गया तो वापस जाना पड़ेगा।”
सीएम योगी आदित्यनाथ बोले- ‘समय आने पर बुलडोजर एक्शन की तैयारी भी रहेगी’
यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को यूपी विधानसभा में कहा, “देश के अंदर दो नमूने हैं’। एक दिल्ली में बैठता है और दूसरा लखनऊ में। जब भी देश में कोई चर्चा होती है, वे तुरंत देश छोड़कर भाग जाते हैं, और मुझे लगता है कि आपके ‘बबुआ’ के साथ भी यही हो रहा है। वह भी फिर से इंग्लैंड की यात्रा पर देश छोड़कर चले जाएंगे, और आप लोग यहां चिल्लाते रहेंगे।”
उन्होंने कहा, “उत्तर प्रदेश में कोडीन कफ सिरप से कोई मौत नहीं हुई है। दूसरा, इस मामले में NDPS एक्ट के तहत कार्रवाई की जाएगी। उत्तर प्रदेश सरकार ने कोर्ट में यह केस जीत लिया है। तीसरा, उत्तर प्रदेश में सबसे बड़े होलसेलर, जिसे सबसे पहले STF ने पकड़ा था, उसे 2016 में समाजवादी पार्टी ने लाइसेंस दिया था।” कोडीन कफ सिरप मामले पर सीएम योगी ने आगे कहा, “कोडीन कफ सिरप का मुद्दा…कोई भी अपराधी छूटने नहीं पाएगा, चिंता मत करिए, समय आने पर बुलडोजर एक्शन की तैयारी भी रहेगी।”






