Home देश & राज्य उत्तर प्रदेश Weather Update: भारी बारिश से डूबने की कगार पर हिमाचल और उत्तराखंड,...

Weather Update: भारी बारिश से डूबने की कगार पर हिमाचल और उत्तराखंड, UP, बिहार समेत इन राज्यों में जारी हुआ अलर्ट

0
rain alert
rain alert

Weather Update: देश के कई हिस्सों में लगातार हो रही बारिश अब चिंता का सबब बनी हुई है। देश के कई हिस्से इस भीषण बारिश के चलते बाढ़ जैसी त्रासदी को लगातार झेल रहे हैं। तो वहीं कई हिस्सों को बारिश का आज भी इंतेजार है। मौसम विभाग द्वारा जारी की गई रिपोर्ट की माने तो यूपी, बिहार, उत्तराखंड, हिमाचल समेत देश के कई हिस्सों को आगामी दिनों में भारी बारिश का सामना करना पड़ सकता है।

यूपी-बिहार में जारी है अलर्ट

मौसम विभाग ने यूपी और बिहार के लिए रिपोर्ट जारी करते हुए बताया कि इन दो राज्यों को आगामी पांच दिनों तक भारी बारिश का सामना करना पड़ सकता है। विभाग की माने तो पूर्वी यूपी में 3 अगस्त तक भारी बारिश की संभावना है तो वहीं पश्चिमी यूपी में भी एक और दो अगस्त को भारी बारिश के होने की आशंका है। वहीं इसके पड़ोसी राज्य बिहार को भी इन दिनों में भीषण गर्मी से राहत मिल सकती है और आगामी दिनों में भारी बारिश देखने को मिल सकती है।

पहाड़ी राज्यों के लिए काल बनी बारिश

देश के दो प्रमुख पहाड़ी राज्यों उत्तराखंड और हिमाचल में लगातार बारिश जारी है। भारी बारिश के चलते राज्यों में बाढ़ जैसे हालात पहले ही हैं। वहीं मौसम विभाग की माने तो आगामी एक अगस्त से तीन अगस्त तक उत्तराखंड को भारी बारिश का सामना करना पड़ सकता है। वहीं हिमांचल को लेकर भी विभाग ने अलर्ट जारी कर रखा है। खबरों का माने तो अभी बीते रात ही हिमाचल के कुल्लु में बादल फटने की सूचना मिली थी। ऐसे में एक बार फिर बारी बारिश के इस अलर्ट से राज्य को सतर्क रहना होगा अन्यथा इससे भारी नुकसान का सामना करना पड़ सकता है।

इन राज्यों में भी बरसेंगे बादल

यूपी, बिहार, उत्तराखंड और हिमाचल के अलावा मौसम विभाग ने अन्य राज्यों के लिए भी अलर्ट जारी किया है। विभाग की माने तो आने वाले दिनों में मध्य भारत के पूर्वी मध्य प्रदेश और उत्तरी छत्तीसगढ़ में भी भारी बारिश देखने को मिल सकती है। वहीं झारखंड और ओडिशा में भी आज से और तीन अगस्त कर भारी बारिश होने की आशंका है। इसके अतिरिक्त देश के उत्तर पूर्वी राज्य प्रमुखतः असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर व त्रिपुरा में भी एक अगस्त से तीन अगस्त तक भारी बारिश देखने को मिल सकती है।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो पर सकते हैं।

Exit mobile version