Home Viral खबर Aligarh Viral Video: बेरोजगार छपरी! अलीगढ़ का नाम देख शख्स ने की...

Aligarh Viral Video: बेरोजगार छपरी! अलीगढ़ का नाम देख शख्स ने की शर्मनाक हरकत, क्या कह रहे सोशल मीडिया पर उबले यूजर्स

Aligarh Viral Video: अलीगढ़ का नाम देखकर शख्स ने कुछ ऐसा किया जो सोशल मीडिया पर चर्चा में है और इस शर्मनाक हरकत को देख यूजर्स इस पर जमकर कमेंट कर रहे हैं। क्या आप जानते हैं क्या है इस वीडियो में।

0
Aligarh Viral Video
Photo Credit- Screen Grab From x Aligarh Viral Video

Aligarh Viral Video: बीते कुछ समय से कई जगहों के नाम बदले गए और इसके पीछे पौराणिक इतिहास, धार्मिक मान्यताओं का हवाला भी दिया गया। जैसा कि हम जानते है भारत विदेशी आक्रांताओं द्वारा खूब लूटा गया, मुगलों ने यहां राज किया, अंग्रेजों ने राज किया और कई शहरों के पुराने नामों को हटाकर अपने नाम से नई पहचान दी। मुगलकाल में नई पहचान देकर बहुत से शहरों का प्राचीन इतिहास को मिटाया गया और अपने मनमुताबिक नाम दे दिए गए। अब कुछ मामलों में ये तर्कसंगत है पर अगर इस चीज को ट्रेंड बना दिया जाए तो सोचने वाली बात है। सरकार जो फैसले लेती है उसकी बात अलग है पर सोशल मीडिया पर खुद को Viral करने के लिए एक शख्स ने एक जानेमाने शहर का नाम बदलने की कोशिश में एक Video पोस्ट किया।

Aligarh Viral Video में अलीगढ़ के ऊपर हरिगढ़ का प्रिंटआउट चिपका दिया शख्स

दरअसल हाल ही में तेजी से Viral हुए एक अलीगढ़ वायरल वीडियो में एक युवक नेशनल हाइवे 34 पर पहुंचा और 14 माइलस्टोन पर आकर उसने अलीगढ़ के ऊपर हरिगढ़ का प्रिंटआउट चिपका दिया। शख्स ने माइलस्टोन पर आकर पहले अलीगढ़ नाम पर लातें भी फटकारी और फिर उसपर प्रिंटआउट लगाया। शख्स ने इसके बाद Aligarh Viral Video में कहा कि सभी हिन्दू भाई उसका साथ दें और उसके इस वीडियो को शेयर करें। शख्स ने आगे कहा कि हरिगढ़ का नाम बदलकर मुगलों ने अलीगढ़ कर दिया था और अब वक्त आ गया है कि अलीगढ़ को उसकी असली पहचान वापस दिलाई जाए। शख्स ने Video के जरिए अपील की है कि उसकी इस मुहिम में ज्यादा से ज्यादा लोग उसकी मदद करें।

Aligarh Viral Video को देख लोग रह गए हैरान

सोशल मीडिया यूजर्स ने इस अलीगढ़ वायरल वीडियो को काफी सीरियस लिया है और ज्यादातर यूजर्स ने कहा है कि सरकार जब किसी शहर का नाम बदलती है तो वो एक प्रशासनिक प्रक्रिया का पालन करती है। ये एक अहम फैसला होता है पर सोशल मीडिया पर इस तरह को हरकत ठीक नहीं हैं । यूजर्स का कहना है इस वीडियो का मकसद हिन्दू मुस्लिम भाईचारे को तोड़ना है। अब क्या सही है और क्या नहीं ये फैसला करना हर किसी की निजी भावना है पर इस शख्स के ऊपर कानूनी कार्यवाही की जा सकती है। Aligarh Viral Video में जो इस शख्स ने किया है वो राष्ट्रीय संपत्ति को नुकसान पहुंचाने की श्रेणी में आ सकता है।

कई यूजर्स ने यहां तक कमेंट्स किए है कि जिस उम्र में इस शख्स को अपने करियर ओर फ्यूचर के बारे में सोचना चाहिए ये फालतू के कामों में लगा है और इन कामों के नेता और सरकारों है।

Exit mobile version