Home Viral खबर Viral Video: नकली शेर बनकर असली शेरों को उल्लू बनाना आदमी को...

Viral Video: नकली शेर बनकर असली शेरों को उल्लू बनाना आदमी को पड़ा महंगा, यमराज से पंगा लेने वाले महामूर्ख कैमरे में कैद?

Viral Video: सोशल मीडिया पर कुछ महामूर्खों का वीडियो वायरल हो रहा है। वह जंगली जानवरों की खाल पहनकर असली शेरों को बेवकूफ बना रहे थे। लेकिन तभी कुछ ऐसा हो गया जिसे देख आपको हंसी आ जाएगी। ये वायरल वीडियो काफी Funny है।

Viral Video
Picture Credit: Elon Musk x Viral Video

Viral Video: इंसानों की महामूर्खता से भरे हुए आपने कई सारे वायरल वीडियो देखे होंगे, लेकिन हम दावे से कह सकते हैं, जान को हथेली पर लेकर जंगल के राजा से पंगा लेते ऐसे लोगों का वीडियो कभी देखा नहीं होगा। Social Media पर एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है। इसमें एक आदमी शेर की नकली खाल पहनकर असली शेरों के पास पहुंच जाता है। इसके बाद जो उसकी दुर्दशा होती है, उसे देखने के बाद आपकी हंसी नहीं रुकेगी। दूसरी वीडियो में कुछ अन्य लोग जेब्रा की ड्रेस पहनकर शेर के पास पहुंच जाते हैं। अब इन बेवकूफ लोगों के कारमानों से भरे ये वीडियो वायरल हो रहे हैं।

क्या हुआ जब नकली शेर का हुआ असली शेरों से सामना?

ये बेहद मजेदार Viral Video सोशल मीडिया प्लेटफॉ़र्म एक्स पर Elon Musk हैंडल से अपलोड किया गया है।

Watch Post

वीडियो में दो अलग-अलग क्लिप को जोड़ा गया है। पहली में एक आदमी नकली शेर बनकर असली शेरों के साथ सेल्फी लेने पहुंच जाता है। वह उनके साथ मस्ती कर ही रहा होता है। तभी वह शेर समझ जाते हैं और आदमी को दौड़ा देते हैं। इसके बाद आदमी जान बचाने के लिए पेड़ पर चढ़ जाता है। इस वीडियो के दूसरे क्लिप में देखा जा सकता है कि, दो आदमी जेब्रा की ड्रेस पहनकर शेरों के बीच पहुंचते हैं और जमकर मस्ती कर रहे होते हैं। लेकिन तभी उन पर जंगल का राजा हमला कर देते हैं और दोनों को भागकर अपनी जान बचानी पड़ती है।

Viral Video देख यूजर्स जमकर हंस रहे

ये दोनों वायरल वीडियो कब और कहां के हैं? इसे लेकर कोई भी आधिकारिक जानकारी तो उपलब्ध नहीं है लेकिन इस वीडियो को एक्स हैंडल पर 16 मार्च को अपलोड किया गया था। इस वीडियो पर 137.4 मिलियन व्यूज आ चुक हैं। एलन मस्क के द्वारा पोस्ट किए गए इस Funny Video को देख यूजर्स काफी हंस रहे हैं। एक यूजर लिखता है कि, ‘अपनी आंखों के सामने पहली बार इतना बड़ा बदलाव देख रहा हूं’। दूसरा लिखता है कि, ‘इसे देखकर हंसी नहीं रुक रही है।’ तीसरा लिखता है, ‘बेवकूफ लोगों की बेवकूफी हरकतें’।

Exit mobile version