Anurag Prasad: पीसीएस अधिकारी अनुराग प्रसाद को यूपी सूचना विभाग में अहम जिम्मेदारी दी गई है। उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ की सरकार में सरकारी कार्यप्रणाली को बेहतर करने के लिए अक्सर अहम निर्णय लिए जाते हैं। ऐसे में बीते दिनों यूपी सरकार ने पीसीएस अधिकारी अनुराग प्रसाद को यूपी सूचना विभाग में महत्वपूर्ण पद दिया। जानकारी के मुताबिक, अनुराग प्रसाद को सोशल व डिजिटल मीडिया से जुड़े प्रचार-प्रसार का दायित्व सौंपा गया है।
Anurag Prasad को साफ छवि और ट्रांसपेरेंट कार्यप्रणाली की वजह से मिली बड़ी जिम्मेदारी
गौरतलब है कि अनुराग प्रसाद की साफ छवि और ट्रांसपेरेंट कार्यप्रणाली की वजह से उन्हें यह जिम्मेदारी सौंपी गई है। बता दें कि उत्तर प्रदेश का सूचना एवं जनसंपर्क विभाग तेजी से बदलाव की प्रक्रिया से गुजर रहा है। सरकार ने विभाग को आधुनिक और प्रभावी बनाने के लिए अधिकारियों की नई तैनाती की है, ताकि योजनाओं व नीतियों की जानकारी जनता तक तुरंत और सटीक रूप से पहुंचे। इसके साथ ही जनता के बीच योगी सरकार के सरकारी अधिकारियों की एक अच्छी छवि पेश हो, जिससे जनता के बीच यूपी सरकार के महकमे को लेकर भरोसे में इजाफा हो।
अनुराग प्रसाद इन कार्यों में देंगे अपना अहम योगदान
यूपी की योगी सरकार ने पीसीएस अधिकारी अनुराग प्रसाद को कई अन्य कार्य भी सौंपे हैं। इसमें निरीक्षण प्रभाग से संबंधित सभी कार्य, संदर्भ पुस्कालय से जुड़े हुए सभी कार्य, कंप्यूटर एंड सॉफ्टवेयर संबंधी सभी कार्य, ई-टेंडर और ई-ऑफिस से संबंध रखने वाले सभी कार्यों को पूरा करने की जिम्मेदारी दी गई है। ऐसे में यूपी सरकार ने इन पर काफी भरोसा जताया है।
जानकारी के मुताबिक, अनुराग प्रसाद को इतनी बड़ी जिम्मेदारी मिलने के पीछे डायरेक्टर इंफॉर्मेशन विशाल सिंह का योगदान है। वे तकनीक और नवाचार को प्राथमिकता देकर विभाग को नए स्वरूप में ढाल रहे हैं। अब हर अधिकारी की भूमिका स्पष्ट होगी और कामकाज अधिक पारदर्शी ढंग से होगा।






