Noida International Airport: यूपी एक और रिकॉर्ड हासिल करने की दहलीज पर खड़ा है। दरअसल, अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डों के मामले में यूपी ने देश के अन्य प्रदेशों के मुकाबले बेहतर काम किए हैं। सीएम योगी के नेतृत्व वाले इस प्रदेश में फिलहाल 4 अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा है। ऐसे में नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर सबकी निगाहें टिकी हैं। जेवर में स्थित नोएडा अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा से उड़ान सेवा की शुरुआत होते ही UP के नाम बड़ा रिकॉर्ड दर्ज हो जाएगा। Noida International Airport की शुरुआत यूपी को देश के अलग राज्यों से अलग बनाएगी और ये प्रदेश 5 अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डों वाला प्रदेश बन जाएगा। ऐसी स्थिति में CM Yogi के नेतृत्व और प्रदेश के विकास को लेकर सुर्खियां बननी तय है।
Noida International Airport की शुरुआत होते ही UP के नाम दर्ज होगा बड़ा रिकॉर्ड!
बता दें कि उत्तर प्रदेश में पहले से 4 इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उड़ानों का संचालन हो रहा है। देश-दुनिया के विभिन्न हिस्सों से उड़ाने लखनऊ, वाराणसी, अयोध्या उतर रही हैं और यात्रियों को सहूलियत मिल रही है। इस फेहरिस्त में जल्द ही नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट का नाम शामिल होने वाला है। Noida International Airport पर जैसे ही उड़ान सेवा को रफ्तार मिलेगी, ये प्रदेश 5 अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डों वाला प्रदेश बनकर बड़ी उपलब्धि हासिल करेगा। इतना ही नहीं, इस खास उपलब्धि का असर CM Yogi की साख पर होगा और उनकी प्रशंसा होगी। देश के विभिन्न हिस्सों में सुर्खियां भी बनेंगी कि कैसे एविएशन सेक्ट में यूपी विकास के नए अध्याय लिख रहा है।
पश्चिमी यूपी की तस्वीर बदल सकता है नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट
गौरतलब है कि निर्माणाधीन नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट की शुरुआत पश्चिमी यूपी की तस्वीर बदलेगी। वाराणसी, लखनऊ, अयोध्या, कुशीनगर के बाद नोएडा का हवाई अड्डा यूपी में 5वां अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा होगा। Noida International Airport से उड़ान शुरू होने के साथ ही गौतमबुद्ध नगर, गाजियाबाद, मेरठ, हापुड़, मुरादाबाद जैसे जिलों में अवसरों के तमाम द्वार खुलेंगे। कनेक्टिविटी बेहतर होने से लोग व्यापारिक गतिविधियों को रफ्तार देने में सक्षम होंगे। इसका असर उनकी आर्थिक स्थिति पर पड़ेगा और वे पहले से सशक्त हो सकेंगे।