Ayodhya Ram Mandir: राम नगरी अयोध्या से उठ रही नारों की गूंज दूर तलक सुनाई दे रही है। देश-दुनिया के विभिन्न हिस्सों से लोग राम मंदिर के शिखर पर धर्म ध्वजा देखने पहुंचे हैं। इस बीच पीएम मोदी ने धर्म ध्वजा फहरा दिया है जो हवा के तेज झोके में लहरा रहा है। तमाम लोग इस ऐतिहासिक क्षण को लाइव देखते हुए इसका गवाह बन रहे हैं। सीएम योगी आदित्यनाथ ने इसी बीच अपना संबोधन किया है। पीएम मोदी, आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत और तमाम संत-महात्माओं की उपस्थिति में सीएम योगी ने सनातन की हुंकार भरते हुए इस क्षण को ऐतिहासिक अवसर बताया है।
नारों की गूंज के बीच सीएम योगी ने भरी हुंकार!
पीएम नरेन्द्र मोदी और आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत की मौजूदगी में सीएम योगी आदित्यनाथ ने अयोध्या की धरा से हुंकार भरी है। सीएम योगी ने कहा है कि “पिछले 500 वर्ष में साम्राज्य बदले, लेकिन आस्था अडिग रही। आस्था न झुकी न रुकी। जब आरएसएस के हाथों में कमान आई तो एक ही उद्घोष निकलता था- रामलला हम आएंगे, मंदिर वहीं बनाएंगे। आज पीएम मोदी के नेतृत्व में अयोध्या उत्सवों की राजधानी बन गई है।”
सीएम योगी ने आगे कहा कि “आस्था और आधुनिकता के साथ आस्था और अर्थव्यवस्था के रूप में पहचान बनाई है। आज का दिन सभी के लिए आत्मगौरव का दिन है। आज पीढ़ियों की प्रतीक्षा साकार हुई है। मैं पीएम मोदी, संघ प्रमुख मोहन भागवत समेत सभी रामभक्तों का स्वागत करता हूं।”
सरयू तट पर Ayodhya Ram Mandir के शिखर पर लहराई धर्म ध्वजा!
अभिजीत मुहूर्त में पीएम मोदी व संघ प्रमुख ने राम मंदिर पर धर्म ध्वजा फहराया है। तेज हवा में 10 फीट ऊँचा और 20 फीट लंबा तिकोने समकोण त्रिभुज के आकार का भगवा धर्म ध्वाज राम मंदिर के शिखर पर लहरा रहा है। इस दौरान ऐतिहासिक क्षण का गवाह बन रहे राम भक्त अराध्य देव के नारे लगा रहे हैं। पीएम मोदी, संघ प्रमुख मोहन भागवत ने भी श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए इसे ऐतिहासिक अवसर बताया है। प्रभु श्रीराम को गर्भ गृह में विराजमान देखना, मंदिर के शिखर पर धर्म ध्वजा का लहराना ये सभी भारतीय सभ्यता के पुनर्जागरण का प्रतीक है। संतों की साधना और समाज की सहभागिता का सार्थक परिणाम है कि आज अयोध्या में राम मंदिर की भव्यता दुनिया देख रही है।






