Ayodhya Ram Mandir: सरयू तट पर स्थित राम नगरी अयोध्या में आज हाई अलर्ट है। इसकी प्रमुख वजह है पीएम मोदी का अयोध्या दौरा। प्रधानमंत्री अपने विशेष विमान से अयोध्या पहुंच गए हैं। उन्हें सीएम योगी और राज्यपाल आनंदी बेन पटेल समेत कई अन्य वरिष्ठ नेताओं व संतों ने रिसीव किया है। राम नगरी में भव्य स्वागत के बाद पीएम मोदी अयोध्या राम मंदिर की ओर रवाना हो रहे हैं। यहां प्रधानमंत्री अभिजीत मुहूर्त में मंदिर के शिखर पर धर्म ध्वजा लहराकर सनातन की हुंकार भरेंगे। इस खास अवसर को लेकर प्रशासन अलर्ट पर है और स्थानीय पुलिस के साथ एटीएस, कमांडो, एनएसजी स्नाइपर, एंटी ड्रोन यूनिट समेत कई अन्य सुरक्षा बल के जवान तैनात हैं। अयोध्या के चप्पे-चप्पे पर पहरा है और बारीकी से एक-एक पहलुओं को देखा जा रहा है।
अयोध्या पहुंचे पीएम मोदी का भव्य स्वागत!
प्रधानमंत्री राम नगरी पहुंच गए हैं जहां उनका भव्य स्वागत हुआ है। पीएम मोदी ने राम नगरी में रोड शो कर लोगों का अभिवादन भी स्वीकार किया है। कड़ी निगरानी के बीच एक-एक पहलुओं पर नजर रखी जा रही है। कार्यक्रम की तैयारी को लेकर चंपत राय, नृपेन्द्र मिश्रा और जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के ट्रेजरर गोविंद देव गिरी महाराज समेत अन्य तमाम दिग्गज मोर्चा संभाल रहे हैं। संघ सरचालक मोहन भागवत भी पीएम मोदी के साथ कार्यक्रम का हिस्सा बन रहे हैं।
सरयू तट Ayodhya Ram Mandir पर धर्म ध्वजा लहराकर भरेंगे सनातन की हुंकार
पीएम मोदी आज सरयू तट पर स्थित राम मंदिर के शिखर पर धर्म ध्वजा लहराकर सनातन की हुंकार भरेंगे। इसके जरिए ये संदेश दिया जाएगा कि राम मंदिर का निर्माण कार्य संपूर्ण हो चुका है। पीएम मोदी इस दौरान लाखों की संख्या में उपस्थित श्रद्धालुओं व अन्य गणमान्य नागरिकों को संबोधित कर सनातन की हुंकार भरेंगे। ध्वजारोहण का कार्यक्रम 11:50 के बाद संपन्न होगा जिस दौरान 10 फीट ऊँचा और 20 फीट लंबा तिकोने समकोण त्रिभुज के आकार का ध्वाज राम मंदिर के शिखर पर लहराया जाएगा। ये कार्यक्रम अभिजीत मुहूर्त में शुरू होगा जो 11:52 से 12:32 तक है। इसी अभिजीत मुहूर्त में ही प्रभु श्रीराम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा भी हुई थी।
अब सबकी नजरें उस ऐतिहासिक क्षण का गवाह बनने को इच्छुक हैं जब पीएम मोदी तमाम गणमान्य लोगों की उपस्थिति में धर्म ध्वजा लहराकर सनातन की हुंकार भरेंगे। इस ऐतिहासिक क्षण पर आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत, स्वामी गोविंददेव गिरि और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की उपस्थिति कार्यक्रम को खास बनाती है।






