Ayodhya Ram Mandir: उत्तर प्रदेश के अयोध्या में 22 जनवरी को ‘रामलला’ के प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर तैयारियां जोरो पर हैं। इस कार्यक्रम को लेकर श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट पूरी तरह से सतर्क है और कार्यक्रम के भव्य आयोजन हेतु तैयारियां कर रहा है। खबर है कि राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होने के लिए देशभर से 4000 साधु-संतो को निमंत्रण भेजने की शुरुआत भी हो गई है। इसके तहत ट्रस्ट की ओर से आमंत्रित किए जा रहे साधु-संतों से अपील की जा रही है कि लंबे संघर्ष के बाद राममंदिर निर्माण का कार्य प्रगति पर है। अतः राम मंदिर ट्रस्ट की प्रबल इच्छा है कि सभी सम्मानित साधु-संत अयोध्या में 22 जनवरी को उपस्थित रहकर इस महान अवसर के साक्षी बनें। ट्रस्ट की ओर से संघ व विहिप के कार्यकर्ता भी संतों से मुलाकात कर उन्हें आमंत्रण देने का काम कर रहे हैं।
पीटीआई ने दी जानकारी
भारतीय समाचार एजेंसी पीटीआई ने राम मंदिर ट्रस्ट द्वारा साधु-संतों को निमंत्रण पत्र भेजने की जानकारी सामने लाई है। पीटीआई की ओर से लिखा गया कि “अयोध्या में ‘रामलला’ के प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लिए निमंत्रण पत्र बांटने का सिलसिला शुरू हो गया है। अयोध्या राम मंदिर अभिषेक समारोह 22 जनवरी 2024 को होने वाला है।”
राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर यूपी शासन भी पूरी तरह से सजग है और सुरक्षा के पुख्ता इंतेजाम करने में ट्रस्ट की मदद कर रहा है। श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की ओर से सभी संतों से अपील की गई है कि वे 21 जनवरी के पूर्व ही अयोध्या पहुंच जाएं व 23 जनवरी तक अयोध्या में रुकें। दावा किया जा रहा है कि यूपी के अयोध्या में आयोजित होने वाला ये प्राण प्रतिष्ठा समारोह अयोध्या को एक नई ऊंचाई प्रदान करेगा।
प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लिए तैयार है ट्रस्ट
श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट 22 जनवरी 2024 को अयोध्या में होने वाले प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर पूरी तरह से सतर्क नजर आ रहा है। ट्रस्ट की ओर से देश के आम नागरिकों से अपील की गई है कि वे इस दिन अपने घरों पर धार्मिक अनुष्ठान के साथ दिवाली मनाएं व प्राण प्रतिष्ठा का सीधा प्रसारण टीवी और एलईडी के माध्यम से देखें। इसके साथ ही आमंत्रित किए जा रहे साधु-संतो को भी जानकारी दी गई है कि उन्हें सुबह 11 बजे राम जन्म भूमि परिसर में प्रवेश दिया जाएगा और 3 घंटे तक वह परिसर में मौजूद रह सकेंगे।
राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लिए ट्रस्ट द्वारा पीएम मोदी को भी आमंत्रित किया गया है। इसके अलावा सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व सरसंघचालक मोहन भागवत के उपस्थित रहने की खबर भी है। ट्रस्ट का कहना है कि इन सभी गणमान्य अतिथियों के उपस्थिति से कार्यक्रम की रौनक और भी बढ़ेगी और प्राण प्रतिष्ठा समारोह की भव्यता देखने लायक होगी।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।






