Home देश & राज्य उत्तर प्रदेश Baghpat News: मस्जिद में मां सहित 3 और 5 साल की बच्चियों...

Baghpat News: मस्जिद में मां सहित 3 और 5 साल की बच्चियों की दर्दनाक हत्या, तिहरे मर्डर पर यूपी पुलिस का रिएक्शन

Baghpat News:बारपत में एक मस्जिद के ऊपर रह रहे मौलाना के परिवार की दर्दनाक हत्या कर दी गई है। मरने वालों में मां और दो मासूम बच्चियां शामिल हैं। इस घटना पर उत्तर प्रदेश पुलिस ने बड़ा एक्शन लिया है।

Baghpat News
Baghpat News: Picture Credit: Sachin Gupta x

Baghpat News: उत्तर प्रदेश का बागपत तिहरे हत्या कांड से दहल उठा है। यहां पर एक मस्जिद के अंदर मां सहित दो मासूम बच्चियों की हत्या का मामला सामने आया है। घटना की गंभीरता को देखते हुए यूपी पुलिस तुरंत एक्टिव हो गई है। इसके साथ ही पुलिस की तरफ से रिएक्शन भी दिया गया है। ये घटना गांगनोली गांव की एक मस्जिद का बताया जा रहा है। NBT की मानें तो मौलाना इब्राहिम की फैमिली मस्जिद के ऊपर बने फ्लोर पर रहती थी।लेकिन अचानक से शुक्रवार की रात को मौलाना जब घर में मौजूद नहीं थे तो उनके घर में घुसकर 32 साल की पत्नी 2 और 5 साल की बच्ची को मौत के घाट पीट-पीटकर उतार दिया गया।

बागपत की मस्जिद में मां और दो मासूम बच्चियों की पीटकर हत्या

नवभारत टाइम्स की बेवसाइट में छपि खबर के अनुसार, मृतक महिला का नाम इसराना, बच्चियों के नाम सोफिया और सौम्या है।

इन दोनों बच्चियों की उम्र 3 से 5 साल की बताई जा रही है। खबर में दावा किया गया है कि, मौलान अपनी बीवी और बच्चियों को घर पर छोड़कर देवबंद में आ रहे अफगानिस्तान के विदेश मंत्री अमीर खान मुत्तकी से मिलने गये थे। घटना का खुलासा उस वक्त हुआ जब मौलाना के घर बच्चे पढ़ने पहुंचे और उन्होंने तीनों मां-बेटियों को मृत पाया। मामले की गंभीरता को देखते हुए अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। इसके साथ ही पुलिस भारी संख्या में मस्जिद के आस-पास मौजूद है और मामले की जांच कर रही है। बागपत में हुए इस तिहरे हत्या कांड की जांच चल रही है।

Baghpat News: घटना पर पुलिस ने तुरंत लिया एक्शन, भारी पुलिस बल तैनात

बागपत में घटि इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर Sachin Gupta नाम के यूजर ने पोस्ट किया है। जिसमें मौलाना के घर के बाहर पुलिस और भारी भीड़ देखने को मिल रही है।

इसी वीडियो के नीचे बागपत पुलिस ने रिएक्शन देते हुए कार्रवाई के बारे में बताया है। जिसमें लिखा है, “दिनांक 11.10.2025 को थाना दोघाट के ग्राम गांगनौली में 1 महिला व दो बच्चों की अज्ञात व्यक्तियों द्वारा हत्या कर देने की सूचना प्राप्त हुई । सूचना पर तत्काल पुलिस पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। इलाके में 4 थानोंकी पुलिस फॉर्स लगाई गई है। आरोपियों की त्वरित गिरफ्तारी के लिए 5वीं टीमों का गठन किया गया है। अग्रिम वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।”

डिस्क्लेमर: इस आर्टिकल में दी गई जानकारी सोशल मीडिया पर मौजूद वीडियो /पोस्ट पर आधारित है। डीएनपी इंडिया हिन्दी/लेखक किसी भी प्रकार के दावे और सत्यता की पुष्टि नहीं करता है।

Exit mobile version