Viral Video: पति पत्नी का रिश्ता काफी खास होता है जहां वे एक दूसरे के लिए कुछ भी करने के लिए तैयार होते हैं। दूसरी तरफ उनके बीच हर छोटी छोटी बात पर नोक झोंक भी होती है लेकिन अगर पत्नी बीमार पड़ जाए तो पति के काम बढ़ जाते हैं। पति से मदद मिलने पर पत्नियां खुश होती है लेकिन यहां वायरल वीडियो में पत्नी की मदद के लिए पति ने लंच खुद ही बना लिया। हालांकि यह जानने के बाद पत्नी ने जो किया वह जान होश उड़ जाएंगे। वहीं इस फनी वायरल वीडियो को कंटेंट क्रिएटर ने सिर्फ फन और एंटरटेनमेंट के लिए बनाया है। इसे देख सोशल मीडिया यूजर्स का कहना है नेकी कर दरिया में डाल।
वायरल वीडियो में बीमार पत्नी के लिए पति ने की इस तरह मदद
वायरल वीडियो की शुरुआत में पति बिस्तर पर सोए हुए नजर आ रहा है जिसकी पत्नी अपनी मां से बात करती हुई दिखी। “आप क्या सीखे इस वीडियो से” कैप्शन के साथ इसे जारी किया गया है जहां वीडियो में पत्नी अपनी मां से कहती है, “मैंने दवाई लिया है अभी भी थोड़ा बुखार है। मैं अभी सो रही हूं फिर सुबह मुझे 6 बजे उठना है टिफिन तैयार करना है।’ वहीं आगे दिखाया जाता है कि पत्नी जब सुबह उठती है तो 8 बज गए होते हैं। वह बाहर निकलती है तो देखती है कि उसका पति खुद अपना टिफिन पैक कर रहा होता है।
बीवी की बात सुनने की गलती कर क्यों फंसा पति
वहीं फनी वायरल वीडियो में पत्नी रहती है कि “अरे तुमने अपना टिफिन खुद बना लिया मुझे क्यों नहीं उठाया।” इस पर पति जवाब देता है कि “तो क्या वह क्या होगा हमेशा तुम बनाती हो एक दिन मैंने बना लिया। वैसे भी मैंने मम्मी से बात करते हुए सुन लिया था कि तुम्हारी तबीयत ठीक नहीं है।” ऐसे में बीवी का जो जवाब होता है वह सुनकर आप भी दंग रह जाएंगे। वीडियो में वह कहती है कि “तुम्हें शर्म नहीं आती मां बेटी की बातें सुनते हुए। मुझे ना तुम पर पहले से शक था कि तुम चोरी छुपे मेरी बातें सुनते हो।”
Viral Video में पति की हालत देख क्यो लोग हुए शॉक्ड
बेचारा पति तो इतना सुनने के बाद सदमे में होता है। एक यूजर ने कहा, “नेकी कर दरिया में डाल।” तो एक ने कहा भाई के साथ गलत हुआ। एक ने लिखा यार हंसी नहीं रुक रही तो एक ने कहा गलती आपकी है कि आप अपनी बीवी की बातें सुनी। वहीं restykamboj इंस्टाग्राम से 16 घंटे पहले शेयर किए गए वीडियो को 22000 से ज्यादा लाइक्स मिले हैं तो वही 4 लाख से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं।
डिस्क्लेमर: इस आर्टिकल में दी गई जानकारी सोशल मीडिया पर मौजूद वीडियो /पोस्ट पर आधारित है। डीएनपी इंडिया हिन्दी/लेखक किसी भी प्रकार के दावे और सत्यता की पुष्टि नहीं करता है।