Viral Video: साल भर पति और पत्नी के बीच चाहे कितनी भी लड़ाई हो लेकिन करवा चौथ के त्योहार पर अपने पति के लिए निर्जला व्रत रखती हैं। करवा चौथ 2025 10 अक्टूबर को मनाया जा रहा है और ऐसे में एक वायरल वीडियो सोशल मीडिया पर चर्चा में है जिसे देखकर आपकी हंसी नहीं रुकने वाली है। यहां पर पति ने अपनी पत्नी से यह पूछने की गलती कर दी कि आखिर लड़कियां करवा चौथ का उपवास क्यों रखती हैं जिसका जवाब सुनकर पति ने कटाक्ष किया। इसके बाद पत्नी घूंसे चलाने में पीछे नहीं रही। वायरल वीडियो आपको हंसते-हंसते लोटपोट कर सकता है।
वीडियो में पति को क्यों लगा करवा चौथ पर घूंसा
‘खाना नहीं मुंह बंद करो’ कैप्शन के साथ इस वीडियो को इंस्टाग्राम चैनल से जारी किया गया है जहां पति अपनी पत्नी से पूछता है, “अच्छा ये लड़कियां करवा चौथ पर उपवास क्यों रखती है।” इस पर पत्नी बहुत प्यार से जवाब देती है अपने पति की लंबी उम्र के लिए। वीडियो में पति कहता है, “अरे उन्होंने खाना क्यों बंद करना है उन्हें तो अपना मुंह बंद करना चाहिए। उम्र अपने आप लंबी हो जाएगी।” पति का जवाब सुनते ही पत्नी घूंसे चला देती है।
Viral Video को देख पति पत्नी के लोगों ने लिए चटकारे
अगर वायरल वीडियो की बात करें तो कंटेंट क्रिएटर ने इसे सिर्फ फन और एंटरटेनमेंट के लिए बनाया है। 2 दिन पहले शेयर किए गए इस वीडियो को 2000 से ज्यादा लाइक मिल चुके हैं तो 1 लाख से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं। वीडियो देखकर आपको खूब मजा आने वाला है जिसे theodcouple_ इंस्टाग्राम चैनल से जारी किया गया है। वायरल वीडियो पर एक यूजर ने कहा इतना भी सच नहीं बोलना था तो एक ने कहा बात तो सही है। एक ने कहा गजब तो बाकी यूजर्स हंस-हंसकर लोटपोट हो रहे हैं।करवा चौथ स्पेशल यह वीडियो वाकई मजेदार है। यहां पति और पत्नी के बीच जुगलबंदी पर यूजर्स भी चटकारे ले रहे हैं।
डिस्क्लेमर: इस आर्टिकल में दी गई जानकारी सोशल मीडिया पर मौजूद वीडियो /पोस्ट पर आधारित है। डीएनपी इंडिया हिन्दी/लेखक किसी भी प्रकार के दावे और सत्यता की पुष्टि नहीं करता है।