Home Viral खबर Viral Video: पुलिसवाले ने फोन छीनकर महिला को सिखाया जिंदगी का असली...

Viral Video: पुलिसवाले ने फोन छीनकर महिला को सिखाया जिंदगी का असली सबक, देख यूजर बोला ‘मिनी हार्ट अटैक..’

Viral Video: सोशल मीडिया पर एक पुलिसवाले का वीडियो वायरल हो रहा है। वो ट्रेन में बैठी लापरवाह महिला का फोन छीनकर एक ऐसा सबक सिखाता है। जिसके बाद महिला को भी समझ आ जाता है कि, वो कितनी बड़ी गलती करने वाली थी?

Viral Video
Viral Video: Picture Credit: SriSathya x

Viral Video: काफी सारे लोग ट्रेन और बस में बहुत ही लापरवाही के साथ खिड़की वाली सीट पर बैठकर फोन चलाते हैं। लेकिन कभी-कभी वो चोरों का शिकार हो जाते हैं। जिसकी वजह से कभी उनका फोन चोरी हो जाता है तो कभी कीमती जेवरात पर हाथ साफ कर लिया जाता है।ये बात जानते तो सभी हैं लेकिन मानते बहुत ही कम लोग हैं। इसी का लाइव उदाहरण एक पुलिसवाले ने ट्रेन में बैठी महिला को दिया। जिसके बाद महिला की हालत खराब हो गई। सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो को देख यूजर्स इसे मिनी हार्ट अटैक बताने लगे हैं।

क्या हुआ जब पुलिसवाले ने महिला का छीना मोबाइल?

ये वायरल वीडियो कब और कहां का है? इसकी कोई भी आधिकारिक जानकारी तो मौजूद नहीं है। लेकिन इसे SriSathya नाम के एक्स हैंडल से अपलोड किया गया है।

देखें वीडियो

वीडियो में देखा जा सकता है कि, एक महिला ट्रेन की विंडो वाली सीट पर बैठकर फोन चलाने में इतनी बिजी है कि, उसे समझ ही नहीं आया कि, पुलिस वाले ने कब उसका फोन छीन लिया। महिला को जब तक इसका एहसास होता है तब तक उसकी हालत खराब हो चुकी है। इसके बाद पुलिसवाला उसे समझाता है कि, इस घटना को खुद चोर भी अंजाम भी दे सकते हैं। पुलिसवाले ने उदाहरण देते हुए महिला को जिंदगी का एक बेहद अहम सबक सिखाया है। अब इसी का वीडियो इंटरनेट पर आग की तरह फैल रहा है।

Viral Video देख यूजर्स को आया मजा

पुलिस वाले और महिला का ये वायरल वीडियो एक्स पर 8 अक्टूबर को अपलोड किया गया था। इस वीडियो पर 6 लाख 89 हजार से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं। वहीं, तमाम सारे लोगों की प्रतिक्रियाएं भी आ रही हैं। एक यूजर लिखता है , ये तो मिनी हार्ट अटैक के बराबर है। दूसरा लिखता है, अच्छा है ये विडियो किसी क्लिप कटुआ के पास नहीं पहुंचा है वरना वो इस पुलिसवाले को मोबाइल चोर दिखा देते। तीसरा लिखता है, अच्छा हुआ डिपार्टमेंट ने अंकलजी को बंदूक नहीं दी, वरना वो बताते कि खूनी खून कैसे करता हैं। इस वीडियो को देख यूजर्स काफी मजेदार रिएक्शन दे रहे हैं।

डिस्क्लेमर: इस आर्टिकल में दी गई जानकारी सोशल मीडिया पर मौजूद वीडियो /पोस्ट पर आधारित है। डीएनपी इंडिया हिन्दी/लेखक किसी भी प्रकार के दावे और सत्यता की पुष्टि नहीं करता है।

Exit mobile version