शुक्रवार, दिसम्बर 5, 2025
होमदेश & राज्यउत्तर प्रदेशBaghpat News: दरियादिली! कड़ाके की ठंड में बेजुबान स्ट्रीट डॉग्स की चिंता,...

Baghpat News: दरियादिली! कड़ाके की ठंड में बेजुबान स्ट्रीट डॉग्स की चिंता, बागपत डीएम की इस पहल से ‘डॉगेश भाई’ के होंगे मजे

Date:

Related stories

Baghpat News: कड़ाके की ठंड इंसानों के साथ पालतू जानवरों को भी बुरी तरह प्रभावित करती है। हम अपने आस-पास भी तमाम छुट्टा जानवरों को ठंड में सिकुड़ते और कांपते देखते हैं। इसमें सर्वाधिक दुर्दशा स्ट्रीट डॉग्स की होती है। आवारा कुत्तों के प्रति दरियादिली व्यक्त करते हुए बागपत डीएम अस्मिता लाल ने एक पहल की है। बागपत जिलाधाकारी की पहल से सड़क पर रहने वाले बेजुबान कुत्तों के लिए शेल्टर होम बनवाए गए हैं। इन शेल्टर होम में गद्दे भी लगाए गए हैं जो कुत्तों को ठंड के बचा सकें। हंसी-मजाक के भाव में कहा जा रहा है कि बागपत डीएम की पहल से ‘डॉगेश भाई’ के मजे होंगे। बागत में सड़क पर रहने वाले कुत्ते अब कड़ाके की ठंड में शेल्टर होम में शरण लेकर अपनी रक्षा कर सकेंगे।

कड़ाके की ठंड में बेजुबान स्ट्रीट डॉग्स की चिंता!

पश्चिमी यूपी के बागपत जनपद से एक शानदार पहल सामने आई है। स्थानीय जिलाधिकारी अस्मिता लाल के निर्देशानुसार जनपद के विभिन्न हिस्सों में स्ट्रीट डॉग्स के लिए शेल्टर होम बनवाए गए हैं।

इसकी तस्वीर सचिन गुप्ता नामक एक्स हैंडल यूजर की ओर से जारी की गई है। तस्वीर में शेल्टर होम देखे जा सकते हैं जिसमें कुत्ते आराम फरमाते नजर आ रहे हैं। ये शेल्टर होम प्लास्टिक के ड्रम और टायरों से तैयार किए गए हैं। इसमें गद्दे भी लगाए गए हैं ताकि कुत्तों को ठंड से बचाया जा सके। बागपत जिलाधिकारी की ये पहले खूब सुर्खियों में है और इसे बेजुबानों के प्रति दरियादिली की संज्ञा दी जा रही है।

पक्षियों की सुरक्षा के लिए भी कदम उठा चुकी हैं अस्मिता लाल!

2015 बैच की आईएएस अस्मिला लाल इससे पूर्व पक्षियों की सुरक्षा के लिए भी कदम उठा चुकी हैं। इससे पहले डीएम अस्मिता लाल के निर्देश पर ही कलेक्ट्रेट और बड़ौत तहसील में कृत्रिम घोंसले लगवाए थे। ऐसा इसलिए किया गया था ताकि पक्षियों को आश्रय के लिए भटकना ना पड़े। खबरों की मानें तो ये महिला आईएएस अधिकारी पशु-पक्षियों के प्रति बेहद संवेदनशील हैं और बेजुबानों के हित का पूरा ख्याल रखती हैं। इसी क्रम में अब उन्होंने कड़ाके की ठंड से कुत्तों को बचाने के लिए बागपत में शेल्टर होम बनवाए हैं जिसकी खूब चर्चा हो रही है।

Gaurav Dixit
Gaurav Dixithttp://www.dnpindiahindi.in
गौरव दीक्षित पत्रकारिता जगत के उभरते हुए चेहरा हैं। उन्होनें चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय से अपनी पत्रकारिता की डिग्री प्राप्त की है। गौरव राजनीति, ऑटो और टेक संबंघी विषयों पर लिखने में रुची रखते हैं। गौरव पिछले दो वर्षों के दौरान कई प्रतिष्ठीत संस्थानों में कार्य कर चुके हैं और वर्तमान में DNP के साथ कार्यरत हैं।

Latest stories