Tuesday, May 20, 2025
Homeदेश & राज्यउत्तर प्रदेशमेरठ के बाद बरेली में पत्नी की भेंट चढ़ा पति! चूहा मारने...

मेरठ के बाद बरेली में पत्नी की भेंट चढ़ा पति! चूहा मारने वाली दवा से हत्या को दिया अंजाम; साजिश के आगे नीला ड्रम कांड भी फेल

Date:

Related stories

Bareilly Murder Case: एक ऐसी सनसनीखेज वारदात सामने आई है जिसे सुन लोगों के पैरों तले जमीन खिसक सकती है। जानकारी के मुताबिक बरेली में भी एक पति, अपनी पत्नी की अय्याशी के भेंट चढ़ गया है। बरेली मर्डर केस में हुआ ये है कि पत्नी ने पति को चाय में चूहे मारने की दवा मिलाकर मौत की नींद सुला दिया। इसके बाद महिला और उसे प्रेमी ने गला दबाकर युवक की हत्या कर दी। मेरठ में सौरभ राजपूत हत्याकांड की तर्ज पर ही Bareilly Murder Case में युवक को मौत की घाट उतारा गया है। इस पूरे हत्याकांड की साजिश जिस तरह से रची गई है, उसे सुन नीला ड्रम कांड भी फेल नजर आएगा। तो आइए हम आपको बरेली में पत्नी की भेंट चढ़े पति की आपबीती बताते हैं।

मेरठ के बाद अब Bareilly Murder Case ने मचाई सनसनी

यूं तो हत्या से जुड़ी तमाम खबरें सुनने को मिलती हैं, लेकिन इनमें कुछ ऐसी खबरें होती हैं जो कई सवालों को जन्म देती हैं। मेरठ के बाद अब बरेली में पिंटू द्वारा केहर सिंह को मौत के घाट उतारना कुछ ऐसा ही है। दरअसल, केहर सिंह की पत्नी से पिंटू का अवैध संबंध था। दोनों कथित रूप से एक-दूसरे के संपर्क में थे। इसके चलते मृतक केहर सिंह और उसकी पत्नी के बीच खटपट होती रहती थी। महिला ने मौके की नजाकत को देखते हुए चूहा मारने की दवा अपने पति को दे दी। इसके बाद प्रेमी पिंटू के साथ मिकलर Bareilly Murder Case को अंजाम दिया। महिला ने अपने प्रेमी के साथ केहर सिंह का गला दबाकर उसकी हत्या की और फिर इसे सुसाइड का रूप देने के लिए शव को फंदे से लटका दिया। इसके बाद सुबह चीख-पुकार मचाकर हो-हल्ला करने लगी और विलाप करने लगी।

बरेली में हुई साजिश के आगे मेरठ का नीला ड्रम कांड भी फेल

बरेली मर्डर केस उस मामले को भी मात दे रहा है। यहां पत्नी के पहले पति को चूहा मारने की दवा दे दी और फिर गला घोट दिया। इसके बाद खुद ही लोगों को इकट्ठा कर षडयंत्र रचने लगी। हालांकि, पुलिस ने पोस्टमॉर्टम कर मामले में एक-एक धागा खोल दिया। Bareilly Murder Case में हत्या की पुष्टि होने के बाद मामले की जांच कर रही पुलिस ने मृतक केहर सिंह की पत्नी और उसके प्रेमी पिंटू को गिरफ्तार कर लिया है। ये पूरी साजिश उस नीले ड्रम कांड को मात दे रही है जिसमें मुस्कान रस्तोगी ने अपने पति सौरभ को काटकर दबा दिया था। यही वजह है कि मेरठ के बाद अब बरेली में हुआ ये हत्याकांड तेजी से सुर्खियां बटोर रहा है।

Gaurav Dixit
Gaurav Dixithttp://www.dnpindiahindi.in
गौरव दीक्षित पत्रकारिता जगत के उभरते हुए चेहरा हैं। उन्होनें चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय से अपनी पत्रकारिता की डिग्री प्राप्त की है। गौरव राजनीति, ऑटो और टेक संबंघी विषयों पर लिखने में रुची रखते हैं। गौरव पिछले दो वर्षों के दौरान कई प्रतिष्ठीत संस्थानों में कार्य कर चुके हैं और वर्तमान में DNP के साथ कार्यरत हैं।

Latest stories