Tuesday, May 20, 2025
Homeदेश & राज्यउत्तर प्रदेशMaha Kumbh 2025 से पहले 'वक्फ संपत्ति' पर महासंग्राम! मौलाना रजवी पर...

Maha Kumbh 2025 से पहले ‘वक्फ संपत्ति’ पर महासंग्राम! मौलाना रजवी पर भड़के Giriraj Singh; बोले ‘कुंभ से पहले इस्लाम..’

Date:

Related stories

Maha Kumbh 2025: प्रयागराज में आयोजित होने वाले देश के सबसे बड़े धार्मिक समागम महाकुंभ 2025 से पहले कई अखाड़ों के संत संगम नगरी पहुंच रहे हैं। इस बीच राजनीतिक बयानबाजी का दौर भी जारी है। मौलाना शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी द्वारा ‘वक्फ संपत्ति’ को लेकर दिए विवादित बयान के बाद केन्द्रीय मंत्री गिरिराज सिंह भड़कते नजर आए हैं। Giriraj Singh ने समाचार एजेंसी एएनआई से बात करते हुए मौलाना रजवी पर निशाना साधा है। उन्होंने इस्लाम के आस्तित्व पर सवाल खड़ा करते हुए Maha Kumbh 2025 से पहले चर्चा का एक और विषय छेड़ दिया है। गिरिराज सिंह का कहना है कि “जब कुंभ से पहले इस्लाम आस्तित्व में नहीं था, तो कुंभ से पहले वक्फ कैसे आस्तित्व में था?” बता दें कि इससे पहले भी महाकुंभ 2025 की तैयारियों को लेकर सपा-भाजपा कई बार आमने-सामने आ चुके हैं।

Maha Kumbh 2025 से पहले ‘वक्फ संपत्ति’ पर महासंग्राम!

‘जब कुंभ से पहले इस्लाम आस्तित्व में नहीं था, तो कुंभ से पहले वक्फ कैसे आस्तित्व में था?’ ऐसा कहना है केन्द्रिय मंत्री गिरिराज सिंह का। दरअसल, केन्द्रीय मंत्री ने Maha Kumbh 2025 से पहले ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी को निशाने पर लिया है। Giriraj Singh ने समाचार एजेंसी एएनआई से बात करते हुए कहा है कि “कुछ चरमपंथी मुस्लिम माहौल को बाधित करना चाहते हैं। इस्लाम की स्थापना से पहले सदियों से महाकुंभ आयोजित किया जा रहा है। जब कुंभ से पहले इस्लाम आस्तित्व में नहीं था, तो कुंभ से पहले वक्फ कैसे आस्तित्व में था? राहुल गांधी, अखिलेश यादव, लालू यादव और ममता बनर्जी इस संबंध में कुछ भी नहीं बोल पा रहे हैं। यह एक दुर्भाग्यपूर्ण स्थिति है। इसमें शामिल लोगों के लिए वोट बैंक की राजनीति ने यह स्थिति पैदा की है।”

महाकुंभ 2025 आयोजन से पहले मौलाना रजवी का विवादित बयान!

गौरतलब है कि मौलाना शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी ने Maha Kumbh 2025 की शुरुआत से पहले एक विवादित बयान दे दिया है। मौलाना रजवी ने बीते कल बड़ा दावा करते हुए कहा था कि “महाकुंभ 2025 की तैयारियां जहां की जा रही है वो जमीन वक्फ की संपत्ति है। मुस्लिम समुदाय ने बड़ा दिल दिखाते हुए इस संबंध में कोई आपत्ति नहीं की है। अखाड़ा परिषद और दूसरे बाबा लोग जो मुसलमानो के प्रयागराज महाकुंभ परिसर में प्रवेश पर पाबंदी लगा रहे है, उन्हें भी बड़ा दिल दिखाना चाहिए।” मौलाना रजवी के इस बयान के बाद आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है।

Gaurav Dixit
Gaurav Dixithttp://www.dnpindiahindi.in
गौरव दीक्षित पत्रकारिता जगत के उभरते हुए चेहरा हैं। उन्होनें चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय से अपनी पत्रकारिता की डिग्री प्राप्त की है। गौरव राजनीति, ऑटो और टेक संबंघी विषयों पर लिखने में रुची रखते हैं। गौरव पिछले दो वर्षों के दौरान कई प्रतिष्ठीत संस्थानों में कार्य कर चुके हैं और वर्तमान में DNP के साथ कार्यरत हैं।

Latest stories