Zia Ur Rehman Barq: यूपी में बुलडोजर एक्शन की चर्चा फिर एक बार जोर पकड़ रही है। ताजा मामला संभल (Sambhal) जिले से आया है जहां ‘बिजली चोरी’ का आरोप झेल रहे सांसद जिया उर रहमान बर्क के घर बुलडोजर एक्शन हुआ है। स्थानीय नगर पालिका की ओर से की गई इस कार्रवाई में जिया उर रहमान बर्क (Zia Ur Rehman Barq) के घर के आगे बनी अवैध सीढ़ियों को ध्वस्त किया गया है। बता दें कि बीते दिन ही बिजली विभाग ने ‘बिजली चोरी’ से जुड़े मामले में संभल सांसद जिया उर रहमान बर्क पर 1.91 करोड़ रुपए का जुर्माना ठोंका था। खबर है कि चारो-तरफ से घिर रहे संभल सांसद ने गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) से मुलाकात करने का समय मांगा है।
संभल सांसद Zia Ur Rehman Barq के अवैध कब्जे पर चला बुलडोजर
सपा सांसद जिया उर रहमान बर्क की मुश्किलें दिन-प्रतिदिन बढ़ती नजर आ रही हैं। बिजली चोरी से जुड़े मामले में कानूनी कार्रवाई का सामना कर रहे जिया उर रहमान बर्क (Zia Ur Rehman Barq) के अवैध कब्जे पर अब बुलडोजर भी चल गया है। सपा सांसद पर ये कार्रवाई स्थानीय नगर पालिका परिषद द्वारा अवैध अतिक्रमण हटाने के क्रम में हुई है। नगर पालिका परिषद की एक टीम ने मौके पर पहुंचकर जिया उर रहमान बर्क के घर के बाहर बनी अवैध सीढ़ियों को तोड़ दिया है। सपा सांसद पर हुए बुलडोजर कार्रवाई से जुड़ा वीडियो ‘सचिन गुप्ता’ नामक एक्स हैंडल यूजर ने पोस्ट किया है।
बिजली विभाग ने सपा सांसद पर ठोंका था 1.91 करोड़ का फाइन
‘बिजली चोरी’ से जुड़ा मामला बीते दिनों संभल से लेकर यूपी के विभिन्न हिस्सों में चर्चाओं में रहा। दरअसल, बिजली विभाग ने सपा सांसद जिया उर रहमान बर्क (Zia Ur Rehman Barq) के आवास पर छापेमारी कर बिजली मीटर से छेड़छाड़ के आरोप लगाए। इसके बाद मामले की जांच हुई और सबूत के आधार पर बिजली विभाग ने सांसद जिया उर रहमान बर्क पर 1.91 करोड़ रुपये का जुर्माना लगा दिया। बिजली विभाग ने स्पष्ट किया कि सपा सांसद के आवास पर उपलब्ध बिजली कनेक्शन, लोड का आठवां हिस्सा था।
जिया उर रहमान बर्क ने गृह मंत्री Amit Shah से मांगा समय
संभल हिंसा के बाद तमाम मुश्किलों का सामना कर रहे सपा सांसद जिया उर रहमान बर्क ने गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) से मुलाकात का समय मांगा है। समाचार चैनल ‘आज तक’ की एक रिपोर्ट के मुताबिक सपा सांसद जल्द ही गृह मंत्री से मुलाकात कर सकते हैं। उन्होंने इसके लिए गृह मंत्रालय से मुलाकात का समय मांगा है।