रविवार, दिसम्बर 28, 2025
होमदेश & राज्यउत्तर प्रदेशCM Yogi Adityanath: 'देश के 55 प्रतिशत एक्सप्रेस-वे..' उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री...

CM Yogi Adityanath: ‘देश के 55 प्रतिशत एक्सप्रेस-वे..’ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने राज्य में हो रहे विकास पर दी महत्वपूर्ण जानकारी; जानें अहम अपडेट

Date:

Related stories

CM Yogi Adityanath: उत्तर प्रदेश की अगुवाई में राज्य तेजी से विकास कर रहा है। शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक और रोजगार से लेकर व्यवसाय तक हर क्षेत्र में विकास से राज्य के लोगों को जबरदस्त फायदा पहुंच रहा है। इससे जुड़ी जानकारी खुद सीएम योगी आदित्यनाथ ने दी है और बता दें कि कैसे अकेले यूपी में करीब 55 प्रतिशत एक्सप्रेसवे यूपी में है। इसके अलावा देश का सबसे बड़ा एयरपोर्ट यूपी में ही बन रहा है। इसके अलावा भी कई क्षेत्रों में तेजी से विकास हो रहा है। चलिए आपको बताते है इससे जुड़ी सभी अहम जानकारी।

देश के 55 प्रतिशत एक्सप्रेस-वे उत्तर प्रदेश में हैं – CM Yogi Adityanath

सीएम योगी आदित्यनाथ की अगुवाई में उत्तर प्रदेश तेजी से विकास कर रहा है। इसी बीच सीएम योगी ने राज्य में हो रहे विकास से जुड़े कार्यों को लेकर अहम जानकारी दी है। उन्होंने अपने एक संबोधन में कहा कि “देश के 55 प्रतिशत एक्सप्रेस-वे उत्तर प्रदेश में हैं। देश का सबसे बड़ा एयर कनेक्टिविटी नेटवर्क और सबसे बड़ा रेल नेटवर्क भी उत्तर प्रदेश के पास है। उत्तर प्रदेश के बारे में लोगों की धारणा बदली है। आज हर व्यक्ति, चाहे वह किसी भी क्षेत्र से जुड़ा हो, यह स्वीकार करता है कि उत्तर प्रदेश में परिवर्तन हुआ है”।

वरिष्ठ पुलिस अधिकारी सम्मेलन-2025 में शामिल हुए योगी आदित्यनाथ

‘पुलिस मंथन’ वरिष्ठ पुलिस अधिकारी सम्मेलन-2025 के द्वितीय दिवस पर पुलिस मुख्यालय, लखनऊ में आज आयोजित कार्यक्रम में सहभाग कर पुलिस अधिकारियों व जवानों को ‘मुख्यमंत्री उत्कृष्ट अलंकरण’ से सम्मानित किया।

‘पुलिस मंथन’ के माध्यम से जो रोडमैप तैयार किया गया है, वह आदरणीय प्रधानमंत्री श्री narendra modi जी के SMART policing और ‘विजन 2047- विकसित और आत्मनिर्भर भारत’ के लक्ष्य की प्राप्ति में अत्यंत सहायक सिद्ध होगा। इस अभिनव प्रयास के लिए पुलिस महानिदेशक, उत्तर प्रदेश और उनकी पूरी टीम को हृदय से बधाई व शुभकामनाएं।

Latest stories