सोमवार, दिसम्बर 22, 2025
होमदेश & राज्यउत्तर प्रदेशCM Yogi Adityanath: शीतकालीन सत्र के दौरान गरजे यूपी सीएम! वंदे मातरम...

CM Yogi Adityanath: शीतकालीन सत्र के दौरान गरजे यूपी सीएम! वंदे मातरम का जिक्र कर कांग्रेस पर साधा निशाना; अपराधियों को भी दी हिदायत

Date:

Related stories

CM Yogi Adityanath: यूपी विधानसभा के शीतकालीन सत्र की कार्यवाही के दौरान आज खास गहमा-गहमी रही है। इसका प्रमुख कारण रहा सीएम योगी आदित्यनाथ का संबोधन। यूपी सीएम ने आज विधानसभा में सभी सदस्यों के समक्ष वंदे मातरम का जिक्र करते हुए कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा है। अतीत का जिक्र करते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ ने कांग्रेस पर गंभीर आरोप लगाया। मुख्यमंत्री ने कहा कि ‘1923 में कांग्रेस अधिवेशन की अध्यक्षता कर रहे मोहम्मद अली जौहर ने वंदे मातरम गायन का सबसे पहले विरोध किया था।’ इससे इतर सीएम योगी ने विधानसभा की पटल से अपराधियों को भी सख्त हिदायत दी है। मुख्यमंत्री ने कहा है कि यूपी में जो भी अपराधी होगा, बचने नहीं पाएगा।

शीतकालीन सत्र की कार्यवाही के दौरान गरजे CM Yogi Adityanath

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज यूपी विधानसभा के शीतकालीन सत्र की कार्यवाही के दौरान सदन को संबोधित किया है। इस दौरान सीएम योगी ने वंदे मातरम का जिक्र करते हुए कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा।

सीएम योगी ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि “1923 में कांग्रेस अधिवेशन की अध्यक्षता कर रहे मोहम्मद अली जौहर ने वंदे मातरम गायन का सबसे पहले विरोध किया था। वह मंच छोड़कर चले गए, यह उनका व्यक्तिगत निर्णय था, लेकिन झुकना कांग्रेस की नीति बन गई थी।”

योगी आदित्यनाथ ने आगे कहा कि “कांग्रेस की तुष्टीकरण की राजनीति का पहला और सबसे बड़ा शिकार बना था वंदे मातरम। यह किसी मजहबी मजबूरी का नतीजा था या सत्ता बचाने के लिए राष्ट्र चेतना को गिरवी रखने की एक सुनियोजित साजिश।”

अपराधियों को सीएम योगी की सख्त हिदायत!

यूपी सीएम ने सदन को संबोधित करते हुए अपराधियों को सख्त हिदायत दी है। मुख्यमंत्री ने कोडिन सिरप कांड पर भी स्पष्ट किया है कि दोषी चाहें जो भी हो, बख्शा नहीं जाएगा।

सूबे में अपराधियों को सख्त संदेश देते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि “जो भी अपराधी होगा, बचने नहीं पाएगा। आपको फातिहा पढ़ने के लायक भी नहीं छोड़ेंगे, तब तक ऐसी कार्रवाई हम कर देंगे।” सीएम योगी का साफ संदेश है कि उत्तर प्रदेश में कानून से खिलवाड़ करने वाला कोई भी शख्स बख्शा न जाए और जनहित से जुड़े कार्यों को प्राथमिकता देते हुए नीतियों पर अमल किया जाए।

Gaurav Dixit
Gaurav Dixithttp://www.dnpindiahindi.in
गौरव दीक्षित पत्रकारिता जगत के उभरते हुए चेहरा हैं। उन्होनें चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय से अपनी पत्रकारिता की डिग्री प्राप्त की है। गौरव राजनीति, ऑटो और टेक संबंघी विषयों पर लिखने में रुची रखते हैं। गौरव पिछले दो वर्षों के दौरान कई प्रतिष्ठीत संस्थानों में कार्य कर चुके हैं और वर्तमान में DNP के साथ कार्यरत हैं।

Latest stories