Home देश & राज्य उत्तर प्रदेश CM Yogi Adityanath: ‘कब्जा कोई भी करेगा, उसको छोड़ूंगा नहीं..,’ विधानसभा की...

CM Yogi Adityanath: ‘कब्जा कोई भी करेगा, उसको छोड़ूंगा नहीं..,’ विधानसभा की कार्यवाही में फिर गरजे मुख्यमंत्री; अपराधियों को चेताया

CM Yogi Adityanath ने आज विधानसभा के शीतकालीन सत्र की कार्यवाही के दौरान विपक्ष को निशाने पर लेते हुए यूपी की अर्थव्यवस्था को सराहा है। मुख्यमंत्री ने अपराधियों को भी चेतावनी जारी करते हुए यूपी में कानून राज की बात दोहराई है।

CM Yogi Adityanath
Picture Credit: गूगल (विधानसभा शीतकालीन सत्र की कार्यवाही)

CM Yogi Adityanath: विधानसभा के शीतकालीन सत्र की कार्यवाही के दौरान आज फिर एक बार सीएम योगी का संबोधन सामने आया है। मुख्यमंत्री ने आज सभी विधानसभा सदस्यों के समक्ष मजबूती से सरकार का पक्ष रखा है। सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि लगभग चेतावनी देते हुए कहा है कि ‘कब्जा कोई भी करेगा, किसी भी स्मारक पर, किसी भी पौराणिक स्थल पर, वो कोई भी होगा, उसको छोड़ूंगा नहीं।’ इससे इतर सीएम योगी आदित्यनाथ ने अपराधियों को भी चेताया है। इससे इतर यूपी सीएम ने शिक्षा आयोग में उत्तर प्रदेश के रिटायर्ड डीजीपी प्रशांत कुमार की तैनाती पर भी टिप्पणी की है। उन्होंने कहा कि अब और मजबूती से नकल माफियाओं की रीढ़ तोड़ी जाएगी।

शीतकालीन सत्र की कार्यवाही के दौरान गरजे CM Yogi Adityanath

विधानसभा के शीतकालीन सत्र की कार्यवाही के दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ ने आज फिर एक बार हुंकार भरी है।

मुख्यमंत्री ने यूपी सरकार की न्याय प्रणाली का जिक्र करते हुए कहा कि “न्याय कैसे होता है, यह हमारी सरकार ने तय किया। बेटी उस पक्ष की होगी या इस पक्ष की होगी उसको न्याय मिलेगा, हर हाल में मिलेगा।”

सीएम योगी ने आगे कहा कि “आश्वस्त करता हूं, कब्जा कोई भी करेगा, किसी भी स्मारक पर, किसी भी पौराणिक स्थल पर, वो कोई भी होगा, उसको छोड़ूंगा नहीं।”

शिक्षा आयोग में पूर्व डीजीपी प्रशांत कुमार की तैनाती पर सीएम आदित्यनाथ ने कहा है कि “शिक्षा आयोग में भी उत्तर प्रदेश के रिटायर्ड डीजीपी को बिठाया है, जैसे माफिया की कमर तोड़ी गई है, नकल माफिया की कमर को भी वहां बैठकर ऐसे ही तोड़ना है।”

अपराधियों को चेताते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि “अब यह वह यूपी है जो हर प्रदेशवासी को सुरक्षा की गारंटी देता है, हर गुंडे को चेतावनी भी देता है कि सुधर जाओ नहीं तो यमराज के यहां जाने के रास्ते भी खुले हुए हैं।”

यूपी की अर्थव्यवस्था को लेकर क्या बोले मुख्यमंत्री?

सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यूपी की अर्थव्यवस्था को लेकर विधानसभा के पटल से स्पष्ट जानकारी दी है।

मुख्यमंत्री ने कहा है कि “जब बीजेपी सत्ता में आई थी तब यूपी का शेयर देश की अर्थव्यवस्था में 8 फीसदी से भी कम रह गया था। आज देश के अंदर अर्थव्यवस्था में यूपी फिर से 9.5-10 फीसदी के अपने शेयर के साथ तेजी से आगे बढ़ा है।”

सीएम योगी आदित्यनाथ ने आगे विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि “आपने पॉलिसी पैरालिसिस के कारण यूपी को बीमारू राज्य बना दिया था। आज देश के अंदर अन्य राज्यों की आर्थिक स्थिति उतनी अच्छी नहीं है, जितनी यूपी की है।”

अंतत: सीएम योगी ने ‘नए भारत’ के ‘नए यूपी’ का जिक्र करते हुए बड़ी बात कह दी। मुख्यमंत्री ने कहा कि “यह है नए भारत का नया यूपी। अब यूपी के नौजवान को रोजगार के लिए देश और दुनिया में भटकने की आवश्यकता नहीं है, यूपी ही उन्हें रोजगार देगा।”

इससे इतर भी कई अन्य मुद्दों पर सीएम योगी आदित्यनाथ यूपी विधानसभा के शीतकालीन सत्र की कार्यवाही के दौरान मुखर नजर आए।

Exit mobile version