शुक्रवार, जनवरी 2, 2026
होमदेश & राज्यउत्तर प्रदेशCM Yogi Adityanath: महिलाओं, चिकित्सकों और किसानों को भी सम्मानित करेगी सरकार!...

CM Yogi Adityanath: महिलाओं, चिकित्सकों और किसानों को भी सम्मानित करेगी सरकार! यूपी दिवस पर जगमग रहेगा राष्‍ट्र प्रेरणा स्‍थल; निर्देश जारी

Date:

Related stories

CM Yogi Adityanath: जनवरी के अंतिम सप्ताह में राजधानी लखनऊ की चमक बढ़ने वाली है। इसको लेकर योगी सरकार की ओर से खास इंतजाम किए जा रहे हैं। दरअसल, 24 से 26 जनवरी तक प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में यूपी दिवस मनाया जाना है। इसका केन्द्र लखनऊ होगा जहां राष्ट्र प्रेरणा स्थल पर मुख्य आयोजन होना है। सीएम योगी आदित्यनाथ ने इस संदर्भ में हाई लेवल बैठक को संबोधित करते हुए अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंप दी है।

यूपी दिवस पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान सरकार खेलकूद प्रतियोगिताओं के विजेता, उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिलाओं, चिकित्सकों, प्रगतिशील किसानों और वैज्ञानिकों को सम्मानित करेगी। इससे इतर यूपी की सांस्कृतिक, ऐतिहासिक और सामाजिक विरासत को प्रदर्शित करने वाले कार्यक्रम आयोजित कर लखनऊ की चमक बढ़ाने की दिशा में काम होगा।

यूपी दिवस पर जगमग रहेगा राष्‍ट्र प्रेरणा स्‍थल

इस संदर्भ में सीएम योगी आदित्यनाथ की ओर से अहम निर्देश जारी हो चुके हैं। सीएम योगी ने गुरुवार शाम हाई लेवल मीटिंग कर अफसरों को जिम्मेदारी सौंप दी है। 24 से 26 जनवरी तक लखनऊ में बने राष्ट्र प्रेरणा स्थल पर यूपी दिवस मनाया जाएगा। इस दौरान प्रदेश की सांस्कृतिक, ऐतिहासिक और सामाजिक विरासत को प्रदर्शित करने वाले कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।

योगी सरकार यूपी दिवस (24 जनवरी) पर ODOP से जुड़े उद्यमी, माटी कला बोर्ड के उत्कृष्ट कारीगर, उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिलाओं और चिकित्सकों, प्रगतिशील किसानों, वैज्ञानिकों को सम्मानित कर इस कार्यक्रम की भव्यता बढ़ाएगी। इसके अलावा व्यापार, नवाचार, शिक्षा या प्रशासन से जुड़े लोगों को भी सम्मानित किया जाएगा। इस दौरान राष्ट्र प्रेरणा स्थल की भव्यता देखते बनेगी।

आयोजन के संबंध में CM Yogi Adityanath ने जारी किए निर्देश

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यूपी दिवस पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों के संबंध में निर्देश जारी कर दिए हैं। मुख्य सचिव, पुलिस महानिदेशक सहित सभी विभागों के अपर मुख्य सचिव और प्रमुख सचिवों की उपस्थिति में संपन्न हुई बैठक में सीएम योगी आदित्यनाथ ने किसी भी प्रकार की गड़बड़ी न होने की बात कही है। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को साफ तौर पर निर्देशित किया है कि जनसुविधा को ध्यान में रखते हुए सारे काम किए जाएं, ताकि किसी तरह की दिक्कत न हो।

Gaurav Dixit
Gaurav Dixithttp://www.dnpindiahindi.in
गौरव दीक्षित पत्रकारिता जगत के उभरते हुए चेहरा हैं। उन्होनें चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय से अपनी पत्रकारिता की डिग्री प्राप्त की है। गौरव राजनीति, ऑटो और टेक संबंघी विषयों पर लिखने में रुची रखते हैं। गौरव पिछले दो वर्षों के दौरान कई प्रतिष्ठीत संस्थानों में कार्य कर चुके हैं और वर्तमान में DNP के साथ कार्यरत हैं।

Latest stories