शुक्रवार, अक्टूबर 17, 2025
होमदेश & राज्यउत्तर प्रदेशCM Yogi Adityanath के ऐलान से लाखों कर्मचारियों की होगी मौज! दिवाली...

CM Yogi Adityanath के ऐलान से लाखों कर्मचारियों की होगी मौज! दिवाली से पहले महंगाई भत्ता बढ़ाकर पेंशनरों को भी दिया तोहफा

Date:

Related stories

CM Yogi Adityanath: त्योहारी सत्र को देखते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बड़ा ऐलान किया है। कर्मचारियों के हित का ध्यान रखने वाली यूपी सरकार ने महंगाई भत्ता व महंगाी राहत की दर 55 फीसदी से बढ़ाकर 58 फीसदी कर दिया है। दिवाली से ठीक पहले यूपी सरकार द्वारा महंगाई भत्ते में की गई ये वृद्धि 1 जुलाई 2025 से लागू होगी।

यूपी सरकार के 28 लाख कर्मचारियों व पेंशनरों को इस ऐलान का लाभ अक्टूबर 2025 से नकद भुगतान के रूप में मिलेगा। मालूम हो कि इससे पहले सीएम योगी आदित्यनाथ ने राज्य कर्मियों के लिए दिवाली से पूर्व बोनस का ऐलान भी किया था। ऐसे में महंगाई भत्ता में हुआ इजाफा उनके लिए डबल गिफ्ट के समान है।

दिवाली से पहले लाखों कर्मचारियों व पेंशनरों को CM Yogi Adityanath का तोहफा

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बड़ा ऐलान करते हुए 28 लाख राज्य कर्मचारियों व पेंशनरों को दिवाली से पूर्व तोहफा दिया है। यूपी सरकार की ओर से महंगाई भत्ता व महंगाई राहत की दर 55 फीसदी से बढ़ाकर 58 फीसदी कर दी गई है। नई वृद्धि 1 जुलाई 2025 से लागू होगी जो अक्टूबर से नगद भुगतान के रूप में मिलेगी।

इस मौके पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने एक्स पोस्ट जारी करते हुए लिखा है कि “महापर्व दीपावली के अवसर पर यह निर्णय लगभग 28 लाख कर्मयोगियों और पेंशनरों के जीवन में संतोष, सुरक्षा और समृद्धि का दीप जलाने के साथ ही उनके जीवन स्तर में सुधार का कारक बनेगा। सभी को बधाई!”

यूपी सरकार के ऐलान से कर्मचारियों में खुशी की लहर

दिवाली बोनस के बाद अब यूपी सरकार ने राज्य कर्मचारियों व पेंशनरों के महंगाई भत्ता में इजाफा कर उनकी खुशी दुगनी कर दी है। प्रदेश सरकार के लाखों कर्मचारी व पेंशनर सीएम योगी के इस फैसले से गदगद हैं। सरकार का दावा है कि महंगाई भत्ते में इजाफा का ऐलान न सिर्फ कर्मचारियों व पेंशनरों के लिए आर्थिक राहत लाएगा, बल्कि जन-केंद्रित नीतियों को भी मजबूती देगा। इसके अलावा कर्मचारियों के पर्व की रौनक बढ़ेगी और वे खुशीपूर्वक दिवाली, भाईदूज और छठ महापर्व का त्योहार मना सकेंगे।

Gaurav Dixit
Gaurav Dixithttp://www.dnpindiahindi.in
गौरव दीक्षित पत्रकारिता जगत के उभरते हुए चेहरा हैं। उन्होनें चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय से अपनी पत्रकारिता की डिग्री प्राप्त की है। गौरव राजनीति, ऑटो और टेक संबंघी विषयों पर लिखने में रुची रखते हैं। गौरव पिछले दो वर्षों के दौरान कई प्रतिष्ठीत संस्थानों में कार्य कर चुके हैं और वर्तमान में DNP के साथ कार्यरत हैं।

Latest stories